भारत में जल्द आएगी Honda की नई BS6 Jazz, होंडा वेबसाइट पर जारी हुआ टीजर

Published : Apr 02, 2020, 08:51 PM IST
भारत में जल्द आएगी Honda की नई BS6 Jazz, होंडा वेबसाइट पर जारी हुआ टीजर

सार

होंडा जल्द ही भारत में अपनी जल्द ही नई Jazz लाने वाली है। इसकी पुष्टि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर टीजर तस्वीर जारी कर के दिखाई है मालूम हो की होंडा कार्स इंडिया ने होंडा बीआर-वी की बिक्री देश में बंद कर दी है जिसकी वजह BS6 मानकों वाले बदलाव हैं

ऑटो डेस्क: होंडा जल्द ही भारत में अपनी जल्द ही नई Jazz लाने वाली है। इसकी पुष्टि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर टीजर तस्वीर जारी कर के दिखाई है। मालूम हो की होंडा कार्स इंडिया ने होंडा बीआर-वी की बिक्री देश में बंद कर दी है जिसकी वजह BS6 मानकों वाले बदलाव हैं। कंपनी अपने उत्पादों को कई बदलावों के साथ बाजार में पेश कर रही है। इसके अलावा ये अनुमान भी है कि डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट जैसे 2020 Honda Jazz को भी पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध कराया जाएगा।

मिलेंगे अपग्रेडेड इंजन

अपडेटेड होंडा जैज में बीएस6 कम्प्लायंट 1।2-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1।5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन उपलब्ध कराया गया है। कार में लगा पेट्रोल इंजन 89 bhp पावर और 110 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इसका डीजल इंजन 98 bhp पावर और 200 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स उपलब्ध करा रही है, इसके अलावा होंडा इस अपडेटेड कार के साथ CVT ट्रांसमिशन का आप्शन भी पेश कर सकती है।

कैबिन में होंगे हल्के बदलाव

बीएस6 होंडा जैज के इंटीरियर में भी कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, कार में नई अपहोल्स्ट्री, अपडेटेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कुछ नए फीचर मिल सकते हैं।

इतनी होगी कीमत

अपडेटेड जैज की कीमत बीएस4 मॉडल से थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसका मुकाबला मारुति बलेनो, ह्यूंदै आई20, फोक्सवैगन पोलो, टाटा अल्ट्रॉज और टोयोटा ग्लैंजा जैसी कारों से होगा।

(फाइल फोटो)
 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट