हुंडई की कार पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट! जानिए डिटेल

Published : Feb 17, 2020, 01:06 PM IST
हुंडई की कार पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट! जानिए डिटेल

सार

भारत में एक अप्रैल से BS6 लागू हो जाएगा कार निर्माता कंपनियां इन दिनों अपने मॉडल्स को BS6 इंजन के साथ अपग्रेड कर रही हैं इसके साथ ऑटोमोबाइल बाजार में BS6 वीकल्ज की एंट्री के चलते कपनियां अपने BS4 मॉडल्स के स्टॉक को क्लियर करने के लिए डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं

मुंबई: भारत में एक अप्रैल से BS6 लागू हो जाएगा। कार निर्माता कंपनियां इन दिनों अपने मॉडल्स को BS6 इंजन के साथ अपग्रेड कर रही हैं। इसके साथ ऑटोमोबाइल बाजार में BS6 वीकल्ज की एंट्री के चलते कपनियां अपने BS4 मॉडल्स के स्टॉक को क्लियर करने के लिए डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है हुंडई भी अपने कुछ मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है आइए आज हम आपको हुंडई की कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताएंगे।

हुंडई हुंडई सैंट्रो

इस कार के BS4 मॉडल पर आप 55,000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। इसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 30,000 रुपये का कंज्यूमर बोनस मिल रहा है।

हुंडई ग्रैंड i10 

इस कार पर 40,000 रुपये का कंज्यूमर बोनस, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह इस कार पर 75,000 रुपये का डिस्काउंट इस कार पर मिल रहा है।

हुंडई ग्रैंड i10 नियोस

इस कार पर 40,000 रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह यह कार 55,000 रुपये तक सस्ती कराई जा सकती है।

हुंडई एक्सेंट

इस कार पर कंज्यूमर ऑफर के तहत 90,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। यह कार 95,000 रुपये तक सस्ती खरीदी जा सकती है।

हुंडई क्रेटा 

इस कार पर 75,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट मिल रहा है। एक्सचेंज बोनस 30,000 तक इस कार पर पाया जा सकता है। कॉर्पोरेट डिस्काउंट 10,000 रुपये तक मिल रहा है। इस तरह यह कार 1.15 लाख रुपये तक सस्ती खरीदी जा सकती है।

(फाइल फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम