Hyundai India देगी 20 करोड़ का राहत पैकेज,सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित इन राज्यों को मिलेगा फायदा

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी घोषणा की है कि वह स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए 1 से 9 मई 2021 के बीच हरियाणा में कंपनी के संयंत्रों में कारों का उत्पादन बंद रखेगी।

Ankur Shukla | Published : May 3, 2021 12:01 PM IST

नई दिल्ली । कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और ऑक्सीजन की कमी लोगों की मौत का कारण बन रही है। ऐसे समय में हुंडई मोटर ने घोषणा की है कि वह अपने हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से करीब 20 करोड़ रुपए कोरोन-19 राहत पैकेज के साथ मदद करेगी। हुंडई ने यह भी कहा है कि वह अस्पतालों में ऑक्सीजन पैदा करने वाले संयंत्रों को स्थापित करने में मदद करेगी। कंपनी का उद्देश्य गंभीर रोगियों और अस्पतालों को ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर बनने में मदद करना है।

तीन माह के लिए बनाया ये प्लान
कंपनी द्वारा जारी राहत पैकेज का उपयोग महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, तेलंगाना और तमिलनाडु जैसे कुछ सबसे प्रभावित राज्यों में बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए किया जाएगा। कंपनी फाउंडेशन मेडिकेयर सुविधाओं की स्थापना में भी सहायता करेगी। विभिन्न अस्पतालों में सहायक कर्मचारी उपलब्ध कराए जाएंगे। फिलहाल इस योजना को अगले तीन महीनों के लिए बनाया गया है, वहीं जरूरत पड़ने पर इसमें आगे भी विस्तार किया जाएगा।

मारुति सुजुकी ने भी किया है एलान
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी घोषणा की है कि वह स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए 1 से 9 मई 2021 के बीच हरियाणा में कंपनी के संयंत्रों में कारों का उत्पादन बंद रखेगी।

Share this article
click me!