नौकरी चली गई तो भी 3 महीने तक कार की किस्त भरने से मिलेगी छूट, कारोबार के लिए Hyundai का प्लान

Published : May 06, 2020, 05:51 PM ISTUpdated : May 06, 2020, 05:53 PM IST
नौकरी चली गई तो भी 3 महीने तक कार की किस्त भरने से मिलेगी छूट, कारोबार के लिए Hyundai का प्लान

सार

हुंडई मोटर ने ऑटो इंडस्ट्री में अपनी तरह का पहला EMI एश्योरेंस प्रोग्राम को लॉन्च किया है। ये उन चुनिंदा कारों पर उपलब्ध है जिन्हें 4 से 31 मई 2020 के बीच खरीदा गया हो।

मुंबई। लॉकडाउन में सबकुछ बंद है। कारें बिकनी कम हुई हैं और लोगों की नौकरियां जाने का भी खतरा नजर आया है। ग्राहकों को जोड़ने और अपनी बिजनेस साख बढ़ाने के लिए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की ओर से ग्राहकों को जबरदस्त ऑप्शन दिया जा रहा है। 

हुंडई मोटर ने ऑटो इंडस्ट्री में अपनी तरह का पहला EMI एश्योरेंस प्रोग्राम को लॉन्च किया है। इसके तहत अगर किसी कस्टमर ने हुंडई की कार खरीदी और आने वाले दिनों में उसकी नौकरी चली जाती है तो तीन महीने तक हुंडई मोटर को कोई EMI नहीं देनी होगी। अनिश्चितता के वक्त में हुंडई मोटर की ये स्कीम ग्राहकों को राहत प्रदान करेगी। इसके साथ ही ऑटो मार्केट में जारी सुस्ती भी कम होगी। 

किन कारों पर लागू है प्रोग्राम 
हुंडई मोटर का EMI एश्योरेंस प्रोग्राम, प्राइवेट कंपनियों में काम करने वालों के लिए उन चुनिंदा कारों पर उपलब्ध है जिन्हें 4 से 31 मई 2020 के बीच खरीदा गया हो। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहक को कार खरीद की तारीख से एक साल तक कवर मिलेगा। लेकिन इस प्रोग्राम में कार खरीदने के बाद पहले तीन महीने शामिल नहीं किए गए हैं। 

मई महीने में हुंडई मोटर अपने कारोबार को बढ़ाने का मन बना चुकी है। इसके तहत कंपनी अपने डीलरशिप्स खोलने जा रही है। सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कंपनी के शोरूम और वर्कशॉप्स में कॉन्टैक्टलेस कारोबार शुरू होगा। 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम