हुंडई मोटर इंडिया की योजना आगामी आटो एक्सपो में पूरी तरह से नयी क्रेटा और और टूसों का अद्यतन संस्करण प्रदर्शित करने की है कंपनी आटो एक्सपो के दौरान कई उत्पादों की श्रृंखला और भविष्य की प्रौद्योगिकी को दिखाएगी
नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया की योजना आगामी आटो एक्सपो में पूरी तरह से नयी क्रेटा और और टूसों का अद्यतन संस्करण प्रदर्शित करने की है। कंपनी आटो एक्सपो के दौरान कई उत्पादों की श्रृंखला और भविष्य की प्रौद्योगिकी को दिखाएगी।
हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) ने बयान में कहा कि 2020 टूसों का अनावरण पांच फरवरी को किया जाएगा। वहीं नयी पीढ़ी की क्रेटा एक दिन बाद छह फरवरी को प्रदर्शित की जाएगी। बयान में कहा गया है कि एक्सपो के दौरान कंपनी 13 कारें और भविष्य के लिए तैयार प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करेगी।
कोना इलेक्ट्रिक और नेक्सो एफसीईवी भी प्रदर्शित करेगी
एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एस एस किम ने कहा, ‘‘हुंडई उपभोक्ता केंद्रित संगठन के रूप में प्रौद्योगिकी की ताकत दिखाएगी। इसके अलावा वह आगामी एसयूवी का भी अनावरण करेगी।’’
दो साल में एक बार आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम पांच फरवरी से 12 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा मे आयोजित किया जा रहा है। कंपनी की योजना आटो एक्सपो के दौरान कोना इलेक्ट्रिक और नेक्सो एफसीईवी भी प्रदर्शित करेगी।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)