ऑटो एक्सपो में पेश होगा CRETA और Tucson का नया अवतार, Hyundai ने जारी किया SUV का टीजर

Published : Feb 02, 2020, 05:36 PM ISTUpdated : Feb 02, 2020, 06:04 PM IST
ऑटो एक्सपो में पेश होगा CRETA और Tucson का नया अवतार, Hyundai ने जारी किया SUV का टीजर

सार

हुंडई मोटर इंडिया की योजना आगामी आटो एक्सपो में पूरी तरह से नयी क्रेटा और और टूसों का अद्यतन संस्करण प्रदर्शित करने की है कंपनी आटो एक्सपो के दौरान कई उत्पादों की श्रृंखला और भविष्य की प्रौद्योगिकी को दिखाएगी

नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया की योजना आगामी आटो एक्सपो में पूरी तरह से नयी क्रेटा और और टूसों का अद्यतन संस्करण प्रदर्शित करने की है। कंपनी आटो एक्सपो के दौरान कई उत्पादों की श्रृंखला और भविष्य की प्रौद्योगिकी को दिखाएगी।

हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) ने बयान में कहा कि 2020 टूसों का अनावरण पांच फरवरी को किया जाएगा। वहीं नयी पीढ़ी की क्रेटा एक दिन बाद छह फरवरी को प्रदर्शित की जाएगी। बयान में कहा गया है कि एक्सपो के दौरान कंपनी 13 कारें और भविष्य के लिए तैयार प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करेगी।

कोना इलेक्ट्रिक और नेक्सो एफसीईवी भी प्रदर्शित करेगी

एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एस एस किम ने कहा, ‘‘हुंडई उपभोक्ता केंद्रित संगठन के रूप में प्रौद्योगिकी की ताकत दिखाएगी। इसके अलावा वह आगामी एसयूवी का भी अनावरण करेगी।’’

दो साल में एक बार आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम पांच फरवरी से 12 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा मे आयोजित किया जा रहा है। कंपनी की योजना आटो एक्सपो के दौरान कोना इलेक्ट्रिक और नेक्सो एफसीईवी भी प्रदर्शित करेगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट