हुंडई मोटर इंडिया की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) इकाई ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए दक्षिण कोरिया से आधुनिक जांच किट मंगाने की घोषणा की है
नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) इकाई ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए दक्षिण कोरिया से आधुनिक जांच किट मंगाने की घोषणा की है।
हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने शनिवार को कहा कि वह इस महामारी पर काबू पाने की पहल के तहत यह कदम उठा रही है। हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) ने कहा कि इन आधुनिक जांच किट के जरिये वह करीब 25,000 लोगों की संक्रमण जांच में मदद कर सकेगी।
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देंगे सहयोग
एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस एस किम ने कहा, ‘‘हमारी वैश्विक पहल-मानवता की प्रगति के तहत हुंडई भारत सरकार की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने को प्रतिबद्ध है।’’
उन्होंने कहा कि आधुनिक जांच किट की आपूर्ति के जरिये हम 25,000 लोगों की जांच में योगदान कर सकेंगे। किम ने कहा कि जब इन किटों की आपूर्ति मिल जाएगी तो हम केंद्र और राज्य सरकारों के साथ बातचीत कर प्रभावित इलाकों के अस्पतालों को इनका वितरण करेंगे।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)