दिसंबर 2021 में चिप की कमी का असर, बिक्री में देखने को मिली 13 फीसदी की गिरावट

दिसंबर 2021 में भारत में पैसेंजर व्‍हीकल्‍स (Passengers Vehicles) यानी पीवी की थोक बिक्री 13 फीसदी घटकर 2,19,421 यूनिट रह गई। दिसंबर 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री (Passengers Vehicles Sales) 2,52,998 यूनिट देखने को मिली थी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2022 10:20 AM IST / Updated: Jan 14 2022, 03:56 PM IST

ऑटो डेस्‍क। दिसंबर 2021 में चिप की कमी का असर ऑटो सेक्‍टर (Auto Sector) में साफ देखने को मिला। सियाम रिपोर्ट (Siam Report) के अनुसार पिछले महीने भारत में पैसेंजर व्‍हीकल्‍स (Passengers Vehicles) यानी पीवी की थोक बिक्री 13 फीसदी  घटकर 2,19,421 यूनिट रह गई। दिसंबर 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री (Passengers Vehicles Sales) 2,52,998 यूनिट देखने को मिली थी। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2020 में 11,27,917 वाहनों की तुलना में 2021 में दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 11 फीसदी की गिरावट के साथ 10,06,062 यूनिट देखने को मिली है।

मोटरसाइकिल और स्‍कूटर के आंकड़ें
अगर मोटरसाइकिल की बात करें तो दिसंबर 2020 में 7,44,237 यूनिट की सेल देखने को मिली थी, जबकि दिसंबर 2021 में इसमें दो फीसदी की गिरावट देखने को मिली और आंकड़ा 7,26,587 यूनिट रह गया। वहीं स्कूटर की बिक्री भी एक साल पहले 3,23,757 वाहनों के मुकाबले 24 फीसदी कम होकर 2,46,080 यूनिट रह गई। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में पीवी की बिक्री 15 फीसदी कम होकर 7,61,124 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 8,97,908 यूनिट थी।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- एलन मस्‍क के एक ट्वीट से डॉगेकॉइन में 25 फीसदी का उछाल, अब टोकन से खरीद सकेंगे टेस्‍ला प्रोडक्‍ट्स

ति‍माही के आंकड़ें
दिसंबर तिमाही के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री 25 फीसदी घटकर 35,98,299 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 47,82,110 यूनिट थी। हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर 2020 में 1,93,034 यूनिट के मुकाबले समीक्षाधीन तिमाही में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 1,94,712 यूनिट की मामूली वृद्धि देखी गई। तीसरी तिमाही के दौरान श्रेणियों में वाहनों की बिक्री साल-दर-साल 22 फीसदी घटकर 59,46,283 यूनिट्स से 46,36,549 यूनिट्स रह गई है।

यह भी पढ़ें:-  Gold And Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमत में जबरदस्‍त उछाल, आज इतना हो गया महंगा

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts