केंद्र सरकार की PLI स्कीम में ऑटो कंपनियों का बढ़ा रुझान, बड़ी संख्या में आए आवेदन

केंद्र सरकार की  ऑटो सेक्टर के उत्पादन से जुड़ी इस महत्वाकांक्षी PLI स्कीम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस स्कीम के तहत अब तक कुल 115 कंपनियों ने  आवेदन प्रस्तुत किए हैं।

Asianet News Hindi | / Updated: Jan 12 2022, 12:08 AM IST

ऑटो एंड बिजनेस डेस्क। केंद्र की मोदी सरकार ने advanced automotive products को मेक इन इंडिया के तहत प्रोडक्शन करने के लिए देश में ऑटोमोबाइल तथा ऑटो कंपोनेंट के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन स्कीम (पीएलआई) को स्वीकृत किया है। केंद्र इसपर भार भरकम बजट का अलॉटमेंट करने जा ही है। भारत सरकार इस पर 25,938 करोड़ रुपये खर्च करेगी। केंद्र सरकार की  ऑटो सेक्टर के उत्पादन से जुड़ी इस महत्वाकांक्षी PLI स्कीम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस स्कीम के तहत अब चत कुल 115 कंपनियों ने  आवेदन प्रस्तुत किए हैं। ऑटो सेक्टर के लिए PLI स्कीम स्टार्टअप और इस सेक्टर में पहले से मौजूद ऑटोमोटिव कंपनियों के लिए बहुत शानदार मौका है। कंपनियों की नई यूनिट शुरू करने के लिए फंड जुटाने में अब ज्यादा जद्दोजहद नहीं करना होगी। 

 पांच सालों में होगा बड़ा निवेश
मोदी सरकार ने सितंबर 2021 में कैबिनेट बैठक में  ऑटो सेक्टर के लिए PLI स्कीम को लागू करने का ऐलान किया था। ऑटो पीएलआई स्कीम के तहत 26,058 करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया गया है। ये पैकेज  ऑटो और उसके कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर और ड्रोन इंडस्ट्रीज के लिए किया गया है। मोदी सरकार भारत को ऑटो सेक्टर के लिए मैन्युफैक्चरिंग हब बनानेकी  दिशा में आगे बढ़ रही है। इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए अगले पांच सालों में 26 हजार करोड़ का इंसेंटिव ऑटो सेक्टर को दिया  जाएगा।

 42500 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट आएगा
 PLI योजना के  मुताबिक इंसेंटिव के कारण अगले पांच सालों में इस ऑटो सेक्टर में 42500 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट आएगा। इस बड़े निवेश के जरिए भारत में इससे 7.5 लाख नए रोजगार सृजित होंगे। इसके साथ ही ऑटो सेक्टर में 2.3 लाख करोड़ रुपए का उत्पादन भी बढ़ेगा। बता दें कि  बजट 2021-22 में फायनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने 13 भिन्न-भिन्न सेक्टर के लिए पीएलआई स्कीम का ऐलान किया था।  केंद्र सरकार ने इस योजना मे 1.97 लाख करोड़ रुपए का आउटले रखा  है।

दो पार्ट में है PLI Scheme 
ऑटो सेक्टर के लिए PLI Scheme को दो हिस्सा में बांटा गया है। पहला पार्ट में चैम्पियन OEM इंसेंटिव स्कीम लागू की जाएगी, ये सेलिंग वैल्यु से जुड़ी योजना है। ये योजना बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल, हाइड्रोजन फ्यूल सेल व्हीकल के लिए लाई गई है। इसी का दूसरा पार्ट कंपोनेंट चैम्पियन इंसेंटिव स्कीम है। यह भी सेल्स वैल्यु स्कीम है जो एडवांस्ड ऑटोमेटिव टेक्नोलॉजी कंपोनेंट ऑफ व्हीकल, कंप्लीटली कनॉक्ड डाउन (CKD) और सेमी CKD, 2 व्हीलर व्हीकल एग्रीग्रेटर, 3 व्हीलर व्हीकल एग्रीगेटर के लिए लाई गई है।  इसमें यात्री व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल और ट्रैक्टर को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें-
MUKESH AMBANI खरीदेंगे ARMANI, DIESEL, BURBERRY को सप्लाई करने वाली टेक्सटाइल कंपनी, देखें डील की रकम
दो साल बाद फिर अमेरिका जाएगा भारत का आम, USA से आएगी अल्फाल्फा घास और चेरी, USDA की
Royal Enfield Classic 350, Himalayan, Meteor मोटरसाइकिल के दामों में भारी इजाफा, अब चुकानी
Skoda की 2022 Enyaq iV देगी 535 किमी की रेंज, लॉन्च से पहले कंपनी ने दिखाई बेमिसाल झलक

Share this article
click me!