- Home
- Auto
- Bikes
- Royal Enfield Classic 350, Himalayan, Meteor मोटरसाइकिल के दामों में भारी इजाफा, अब चुकानी होगी इतनी कीमत
Royal Enfield Classic 350, Himalayan, Meteor मोटरसाइकिल के दामों में भारी इजाफा, अब चुकानी होगी इतनी कीमत
- FB
- TW
- Linkdin
रॉयल एनफील्ड Meteor 350 फायरबॉल रेंज (Royal Enfield Meteor 350 Fireball range) की कीमतों में 2,511 रुपये की वृद्धि की गई है। इन बाइक्स की कीमत अब ₹2.01 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और ₹2.03 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। Royal Enfield कंपनी ने बीते साल सितंबर महीने में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटर साइकिल Royal Enfield Meteor 350 और एडवेंचर टूरर हिमालयन Himalayan के रेट बढ़ाए थे। मोटर साइकिलों में तकरीबन 5 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। सभी कलर, वेरिएंट में ये रेट बढ़ाए गए थे।
Meteor 350 लाइनअप में बाइक की स्टेलर रेंज में प्रत्येक सेंगमेंट पर 2.601 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। Meteor 350 की स्टेलर रेंज की कीमत अब ₹2.07 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और ₹2.09 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
Meteor 350 लाइनअप में टॉप-स्पेक मॉडल सुपरनोवा में सबसे अधिक बढ़ोतरी की गई है। प्रत्येक वेरिएंट में 2,752 रुपये की बढ़ोतरी के बाद, इस रेंज की कीमत अब 2.17 लाख रुपये से शुरू होकर 2.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
क्लासिक 350 रेंज की बाइक्स की कीमत वेरिएंट के आधार पर 2,872 रुपये और 3,332 रुपये के बीच बढ़ी है। एंट्री-लेवल Redditch Classic 350 की कीमत अब ₹1.87 लाख (एक्स-शोरूम) होगी, जबकि टॉप-स्पेक Chrome Classic 350 की कीमत ₹2.18 लाख (एक्स-शोरूम) होगी।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन रेंज की सभी बाइक्स की कीमतों में 4,000 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की गई है। सिल्वर और ग्रे हिमालयन की कीमत अब ₹2.14 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी, जबकि ब्लैक एंड ग्रीन हिमालयन ₹2.22 लाख (एक्स-शोरूम) की बढ़ी हुई कीमतों पर खरीदी जा सकेंगी।
411 सीसी का इंजन
Himalayan मोटर साइकिल में 411 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, सिंगल ओवरहेड कैम (SOHC) इंजन दिया गया है, जो 6,500 आरपीएम पर 24.3 बीएचपी और 4,000-4,500 आरपीएम के बीच 32 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स अटैच किया गया है।
इन तीन रेंज की मोटरसाइकिलों के अलावा, रॉयल एनफील्ड तीन अन्य मॉडल बेचती है जिसमें इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी और बुलेट (Interceptor, Continental GT and Bullet ) शामिल हैं। हालांकि, इन मोटरसाइकिलों की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें-
Maruti पेश करेगी Brezza का CNG वेरिएंट, देखें इस साल कब होगी लॉन्च,देखें नई ब्रेजा के देखें फीचर्स
पिछले साल इस देश में 71 हजार ईवी कार भी नहीं बेच सका वोक्सवैगन, बताया यह कारण
Maruti Jimny Suv की लॉन्चिंग की डेट आ रही नजदीक, देखें इसके शानदार फीचर्स और कीमत
Royal Enfield पर कुछ मिनटों में 90 फीसदी मिलेगा लोन, ब्याज दर इतनी कम कि अभी कर देंगे बुक, देखें पूरी
Suzuki का बड़ा कारनामा, भारत में 60 लाख टू व्हीलर का किया प्रोडक्शन, देखें लेटेस्ट मॉडल की खूबियां