- Home
- Auto
- Bikes
- Suzuki का बड़ा कारनामा, भारत में 60 लाख टू व्हीलर का किया प्रोडक्शन, देखें लेटेस्ट मॉडल की खूबियां
Suzuki का बड़ा कारनामा, भारत में 60 लाख टू व्हीलर का किया प्रोडक्शन, देखें लेटेस्ट मॉडल की खूबियां
- FB
- TW
- Linkdin
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिदा ( Suzuki Motorcycle India Managing Director Satoshi Uchida) ने कहा, ''इस साल इंडिया में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के 15 साल पूरे हो रहे हैं। इसके साथ ही भारत में हमारे गुरुग्राम संयंत्र से हमारा प्रोडेक्शन 60 लाख व्हीकल का हो गया है।'' उन्होंने कहा कि यह मील का पत्थर भारत में ग्राहकों को बेहतर प्रोडेक्ट देने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
बता दें कि सुजुकी कंपनी की एक्सेस-125, जिक्सर-250 और 150 सीरीज, बर्गमैन स्ट्रीट (Access-125, Gixxer-250 & 150 Series, Burgman Street ) और हाल ही में पेश की गई एवेनिस-125 (Avenis-125) जैसे दोपहिया वाहनों की भारत में जबरदस्त मांग है। वहीं कंपनी दमदार मोटरसाइकिल के निर्माण के लिए भी जानी जाती है।
suzuki motorcycle india ने बीते महीने दिसंबर 2021 में सुजुकी एक्सेस-125 तीन नए कलर ऑप्शन के साथ पेश की है। इस स्कूटर में 124 सीसी का इंजन मिलता है, ये 6750 Rpm पर 8.6 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 10 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दरअसल इस टूव्हीलर को भारत में जबरदस्त रिस्पांस मिला है। जिसके बाद कंपनी ने इसके नए कलर ऑप्शन पेश किए हैं। देखें इस दो पहिया वाहन की खूबियां...
suzuki कंपनी ने भारत में सुजुकी एक्सेस 125 का नया कलर एडिशन पेश कर दिया है। सुजुकी इंडिया लिमिटेड सुजुकी एक्सेस 125 के स्टैंडर्ड एडिशन को मैटेलिक डार्क ग्रीनिश ब्लू (metallic dark greenish blue) और मैटेलिक मैट ब्लैक (metallic matte black) कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। सुजुकी 125 के राइड कनेक्ट एडिशन का ग्लॉसी ग्रे कलर (glossy gray color) ऑप्शन लॉन्च कर दिया गया है।
124 सीसी का इंजन
कलर ऑप्शन्स के अलावा इस स्कूटर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। सुजुकी एक्सेस 125 बीएस-6 में 124 सीसी का इंजन मिलता है, ये 6750 Rpm पर 8.6 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 10 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। एक्सेस 125 बीएस 6 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। इसके रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया गया है।
कंपनी ने लॉन्चिंग के बाद दोबार बढ़ाए दाम
भारत में suzuki एक्सेस 125 की शुरुआती कीमत 68,800 रुपये है इसका टॉप वेरिएंट 73,400 रुपये तक है। देश में बीएस 6 एक्सेस 125 को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था। बीएस 6 सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत में कंपनी ने दो बार इजाफा किया है। बीते साल कंपनी ने इस स्कूटर पर 1,700 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस स्कूटर की कीमत में 2,300 रुपये का इजाफा मार्च 2020 में किया गया था। वहीं ये स्कूटर ग्राहकों को बहुत पसंद आता है।
5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध
नए कलर्स ऑप्शन के साथ एक्सेस 125 बीएस 6 पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, मैटालिक मैटे प्लेटिनम सिल्वर, पर्ल मिराज व्हाइट, ग्लास स्पार्कल ब्लैक और मैटालिक मैट फाइब्रॉयन ग्रे (Pearl Suzuki Deep Blue, Metallic Matte Platinum Silver, Pearl Mirage White, Glass Sparkle Black and Metallic Matte Fibron Grey) जैसे 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो गया है।