साल 2022 में भारत सरकार की तरफ से जारी एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि देश में कुल 28 करोड़ रजिस्टर्ड व्हीकल हैं।
सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, देश में रजिस्टर्ड व्हीकल में 21 करोड़ टू व्हीलर और 7 करोड़ से ज्यादा फोर व्हीलर्स हैं, जिसमें पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं।
अक्सर लोग इस तरह के सवाल पूछते हैं कि क्या भारत में पर्सनल इस्तेमाल के लिए वाहन खरीदने की कोई लिमिट है?
केरल की रहने वाली 71 साल की राधामानी अम्मा के पास 11 अलग-अलग गाड़ियां चलाने का लाइसेंस है।
पर्सनल इस्तेमाल के लिए गाड़ियों की संख्या लिमिट को लेकर भारत सरकार का ऐसा कोई नियम नहीं है। मतलब गाड़ी खरीदने की कोई लिमिट तय नहीं की गई है।
देश में कोई भी अपनी जरूरत के हिसाब से पर्सनल यूज के लिए जितनी चाहे उतनी गाड़ियां खरीद सकता है। सरकार की तरप से इसे लेकर कोई पाबंदी नहीं है।