Hindi

खराब समझकर फेंक तो नहीं देते गाड़ी से निकला पुराना मोबिल? जानें रीयूज

Hindi

1. जंग हटाने में

पुराना मोबिल ऑयल जंग हटाने के काम आ सकता है। इससे किसी मशीन या धातु की सतह से जंग बड़ी आसानी से हटा सकते हैं। यह जंग को पूरी तरह साफ कर सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. चेन-गियर के लुब्रिकेट में

पुराना या जला मोबिल का इस्तेमाल साइकिल, बाइक या किसी मशीन की चेन या गियर को लुब्रिकेट करने के लिए कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

3. फर्नीचर चमकाने में

गाड़ी से निकला पुराना मोबिल ऑयल का इस्तेमाल लकड़ी के फर्नीचर चमकाने में भी कर सकते हैं। इससे लकड़ी को नमी से कोई नुकसान नहीं होता और वह नया जैसा दिखता है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. ताला चिकना करने में

पुराना मोबिल ऑयल ताले को चिकना करने के काम भी आ सकता है। कई बार ताला सही तरह काम नहीं करता है, इससे साफ करने के बाद खोलने-बंद करने में आसानी होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. कीड़ों को भगाने में

कार या बाइक से निकला जला हुआ मोबिल कीड़ों को दूर भगाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके छिड़काव से से मच्छर, दीमक या दूसरे कीड़े दूर रहते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

6. पेंट थिनर या जूते पॉलिश करने में

पुराना मोबिल ऑयल का इस्तेमाल पेंट थिनर के तौर पर भी कर सकते हैं। इसके अलावा जूते की पॉलिश और कार के टायरों को चमकाने में भी इसका रीयूज कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

7. खरपतवार साफ करने में

गाड़ी से निकले पुराने मोबिल का इस्तेमाल बगीचे या खेत की खरपतवारों को खत्म करने में भी किया जा सकता है। इससे पर्यावरण को नुकसान भी नहीं होता है और पैसे भी बचते हैं।

Image credits: Freepik

जानें कौन-कौन से कपड़े पहनकर नहीं चलानी चाहिए कार?

जानें कितना पावरफुल होता है एक ट्रैक्टर, कहां से आती है इतनी ताकत

Auto Budget 2024 : 10 साल में खरीदी गईं इतनी गाड़ियां, जानें आंकड़ें

Budget 2024 : जानें ऑटो सेक्टर के लिए कैसा रहेगा इस बार का बजट?