पुराना मोबिल ऑयल जंग हटाने के काम आ सकता है। इससे किसी मशीन या धातु की सतह से जंग बड़ी आसानी से हटा सकते हैं। यह जंग को पूरी तरह साफ कर सकता है।
पुराना या जला मोबिल का इस्तेमाल साइकिल, बाइक या किसी मशीन की चेन या गियर को लुब्रिकेट करने के लिए कर सकते हैं।
गाड़ी से निकला पुराना मोबिल ऑयल का इस्तेमाल लकड़ी के फर्नीचर चमकाने में भी कर सकते हैं। इससे लकड़ी को नमी से कोई नुकसान नहीं होता और वह नया जैसा दिखता है।
पुराना मोबिल ऑयल ताले को चिकना करने के काम भी आ सकता है। कई बार ताला सही तरह काम नहीं करता है, इससे साफ करने के बाद खोलने-बंद करने में आसानी होती है।
कार या बाइक से निकला जला हुआ मोबिल कीड़ों को दूर भगाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके छिड़काव से से मच्छर, दीमक या दूसरे कीड़े दूर रहते हैं।
पुराना मोबिल ऑयल का इस्तेमाल पेंट थिनर के तौर पर भी कर सकते हैं। इसके अलावा जूते की पॉलिश और कार के टायरों को चमकाने में भी इसका रीयूज कर सकते हैं।
गाड़ी से निकले पुराने मोबिल का इस्तेमाल बगीचे या खेत की खरपतवारों को खत्म करने में भी किया जा सकता है। इससे पर्यावरण को नुकसान भी नहीं होता है और पैसे भी बचते हैं।