केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। इसमें राजस्व, व्यय, वित्तीय प्रदर्शन, राजकोषीय घाटे और अनुमानों की रूपरेखा देखने को मिल सकती है।
पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने और एयर पॉल्युशन कम करने के लिए सरकार लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने में जुटी है। ऐसे में इस बजट में ईवी पर फोकस किया जा सकता है।
FAME-II इंसेंटिव स्कीम का विस्तार, इलेक्ट्रिक वाहनों के डेवलपमेंट के लिए सरकारी पहल, ईवी खरीद, चार्जिंग में इन्वेस्टमेंट और ईवी पार्ट्स पर इंपोर्ट टैक्स में छूट की उम्मीदें हैं।
सरकार इस बजट में ग्रामीण क्षेत्रों में गाड़ियों की खपत बढ़ाने पर ध्यान दे सकती है। जिसका मकसद रूरल एरिया में टू-व्हीलर्स और एंट्री-लेवल फोर-व्हीलर्स की खरीद के लिए सक्षम बनाना है।
बजट में OEM को बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनियों को लाभ पहुंचाने पर भी फोकस किया जा रहा है। FAME प्रोग्राम से सब्सिडी को संभावित रूप से कुछ प्रावधानों के साथ जारी रखा जा सकता है।
बजट 2024 से देश के तमाम सेक्टर्स को काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में ऑटोमोबाइल सेक्टर भी आस लगाए हुए है। उम्मीद है कि बजट इस सेक्टर को नई ऊंचाई पर ले जाने में मददगार हो सकती है।