Automobile News

31 जनवरी तक कर लें Fastag से जुड़ा ये काम, वरना पड़ेंगे लेने के देने!

Image credits: Social Media

NHAI ने शुरू किया वन व्हीकल वन फास्टैग कैंपेन

NHAI ने पिछले दिनों ही वन व्हीकल वन फास्टैग कैंपेन शुरू किया है। ऐसे में बिना केवाईसी वाले फास्टैग को 31 जनवरी तक निष्क्रिय या ब्लैक लिस्ट करने की योजना बना रही हैं।

Image credits:

देना पड़ सकता है दोगुना टैक्स!

ऐसे में वाहन चालक को दोगुना टोल टैक्स देना पड़ सकता है। अगर आप इससे बचना चाहते है तो आप इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर अतिरिक्त टैक्स देने से बच सकते है।

Image credits: Social Media

स्टेप-1

सरकार की आधिकारिक वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाए।

Image credits: Social Media

स्टेप-2

वेबसाइट अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ ओटीपी दर्ज कर लॉग इन करें।

Image credits: Social Media

स्टेप-3

वेबसाइट की डैशबोर्ड में माय प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करें।

Image credits: Social Media

स्टेप-4

माय प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद अपने प्रोफाइल से जुड़ी कुछ बेसिक जानकारी भरनी है।

Image credits: Social Media

स्टेप-5

रजिस्ट्रेशन करने के बाद माय प्रोफाइल के सब-सेक्शन “केवाईसी” पर क्लिक करना है।

Image credits: Social Media

स्टेप-6

केवाईसी सेक्शन में क्लिक करने के बाद "कस्टमर टाईप" ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Image credits: Social Media

स्टेप-7

यहां पर जरूरी दस्तावेज जैसे- आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो और एड्रेस के मुताबिक अपना पता भरना है।

Image credits: Social Media

स्टेप-8

जानकारी सबमिट करने से पहले दी गई जानकारी को ध्यान से चेक कर सबमिट करें।

Image credits: Social Media