Hindi

जानें कितना पावरफुल होता है एक ट्रैक्टर, कहां से आती है इतनी ताकत

Hindi

ट्रैक्टर का इस्तेमाल

आज ट्रैक्टर का इस्तेमाल खेती में काफी ज्यादा बढ़ गया है। इसके इस्तेमाल से किसानों का काफी समय भी बच जाता है। इसलिए आज ट्रैक्टर हर किसान की जरूरत बन गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रैक्टर की पावर कितनी होती है

ट्रैक्टर में इतना पावर होता है कि उसके आगे अच्छी-अच्छी एसयूवी यहां तक की थार भी नहीं टिक सकती है। इसकी इंजन में बेहद पावरफुर CC इस्तेमाल होता है, जिसका मतलब क्यूबिक सेंटीमीटर है।

Image credits: Freepik
Hindi

सीसी से क्या मतलब है

सीसी यानी क्यूबिक सेंटीमिटर इंजन के सिलेंडर की कुल क्षमता दिखाता है। ये बताता है कि ट्रैक्टर में मौजूद सभी सिलेंडरों में एक साथ कितनी हवा और ईंधन का मिश्रण भर सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सीसी का क्या रोल होता है

इंजन की शक्ति और टॉर्क को सीसी से ही तय किया जाता है। सीसी ज तना ज्यादा होगा, इंजन उतना ही पावरफुल होगा। इंजन की फ्यूल एफिशिएंसी भी सीसी से ही प्रभावित होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रैक्टर कितनी सीसी का होता है

ट्रैक्टर अलग-अलग सीसी के आते है। इनमें 1,500 cm3 से लेकर 6,000 cm3 तक हो सकते हैं। जबकि अगर थार के इंजन की बात करें तो इसका सीसी 2,184 cm3 है।

Image credits: Freepik
Hindi

कितनी सीसी का ट्रैक्टर खरीदना चाहिए

ट्रैक्टर खरीदते समय अपनी जरूरतों के हिसाब से सीसी चुनना चाहिए। हल्के काम के लिए कम सीसी वाला ट्रैक्टर और भारी काम के लिए ज्यादा सीसी का ट्रैक्टर चुनना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रैक्टर का RPM क्या होता है

RPM यानी रिवॉल्यूशन पर मिनट (Revolutions Per Minute) इंजन के क्रैंकशाफ्ट की तरफ से 1 मिनट में किए गए रोटेशंस की संख्या को बताता है। आरपीएम इंजन की गति तय करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

इंजन में RPM की क्या भूमिका होती है

आरपीएम जितना ज्यादा होगा, इंजन उतनी ही तेज घूमेगा। इंजन की शक्ति और टॉर्क भी RPM से प्रभावित होते हैं। छोटे ट्रैक्टर में 500 से 1500 rpm, वहीं, बड़े ट्रैक्टर 3000 rpm तक होते हैं।

Image Credits: Freepik