देश भर में एक अप्रैल से 15 साल पुरानी सभी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। इसके बाद बाद सभी गाड़ियां स्क्रैब बन जाएंगी।
एक अप्रैल के बाद ये गाड़ियां कबाड़ बन जाएंगी। सरकार ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की दृष्टि से ये निर्णय लिया है।
सरकार इस नियम को लेकर काफी सख्त है। ऐसे में यह भी घोषणा की गई है कि अप्रैल से 15 साल पुरानी गाड़ी सड़क पर चलती पाई गई तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।
सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए न्यू वाहन स्क्रैप पॉलिसी भी एक जून 2024 से लागू हो जाएगी। वाहन मालिकों को इसलिए पहले से ही अलर्ट किया जा रहा है।
15 साल पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बाद इसका टेस्टिंग कराकर फिटनेस सर्टिफिकेट बनावाना होगा। इसके बाद 5 साल के लिए गाड़ी को एक्सटेंशन मिल जाएगा।
गाड़ी को स्क्रैप कराने पर ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा। सरकार गाड़ी की कीमत का आंकलन कर 4 से 6 प्रतिशत का भुगतान करेगी। नहीं तो पकड़े जाने पर गाड़ी जब्त होने के साथ जुर्माना लगेगा।
15 साल पुरानी किसी भी गाड़ी, चाहे फोर व्हीलर हो या टू व्हीलर, के री रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ दो बार ही मौका दिया जाएगा। ऐसे में 15 नई गाड़ी को अधिकतम 25 साल तक वैलिड रहेगी।