IPL 2022 : CSK की नई जर्सी के शोल्डर पर आर्मी रैंक की तरह दिखेंगे स्टार,प्लेयर इस ऑटो ब्रांड को करेंगे प्रमोट

आईपीएल 2022 के लिए official CSK jersey में  टीम द्वारा जीते गए चार आईपीएल खिताबों को चार स्टार से दर्शाया गया हैं। भारतीय सशस्त्र बलों ( Indian armed forces) के सम्मान के प्रतीक के रूप में इसे कंधों पर camouflage भी मिलता है। 

ऑटो एंड स्पोर्टस डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने हाल ही में आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2022 टूर्नामेंट के लिए टीम जर्सी को अन्वील किया है, इसमें टीवीएस यूरोग्रिप टायर्स की ब्रांडिंग (TVS Eurogrip tyres' branding) सामने की तरफ है। टीवीएस और सीएसके के बीच हुए समझौते के मुताबिक 26 मार्च से शुरू होने वाले टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान ऑटोमोटिव कंपोनेंट ब्रांड को प्रमोट करने वाली टी शर्ट ही प्लेयर पहनेंगे। टी शर्ट का कलर में कोई चेंज नहीं किया गया है। ये पहले की ही तरह यलो कलर की होगी। 

ये भी पढ़ें-  ELON MUSK ने निभाया एक और वादा, GERMANY की सड़क पर किया जमकर डांस, देखें वजह

आर्मी में मिलने वाले रैंक की तरह शोल्डर पर स्टार

Latest Videos

आईपीएल 2022 ( IPL 2022)के लिए official CSK jersey में  टीम द्वारा जीते गए चार आईपीएल खिताबों को चार स्टार से दर्शाया गया हैं। भारतीय सशस्त्र बलों ( Indian armed forces) के सम्मान के प्रतीक के रूप में इसे कंधों पर camouflage भी मिलता है। टी.वी.एस यूरोग्रिप के साथ मुख्य प्रायोजक के रूप में आने के साथ शर्ट के सामने बाएं कोने पर ट्रेडमार्क गर्जन वाला शेर लोगो है। ये शेर चेन्नई के खिलाड़ियों का भी प्रतीक होगा।  सीएसके और टीवीएस के  इस  समझौते को “इसे एक high impact partnership बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-  Royal Enfield की स्पेशल एडिशन Interceptor 650 Continental की डिलीवरी शुरू, भारतीय नौसेना के

टीवीएस यूरोग्रिप की खासियत
टीवीएस यूरोग्रिप के बारे में आपको बता दें, ये high performance, गुणवत्ता वाले टायरों का निर्माण करती है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स से इसकी तुलना इसी तरह लगातार उच्च प्रदर्शन से की जा रही है। "टीवीएस श्रीचक्र (TVS Srichakra) में बिक्री और विपणन के कार्यकारी वीपी पी माधवन (P Madhavan, Executive VP for sales and marketing) ने कहा कि "हम मानते हैं कि मूल्यों में यह तालमेल निश्चित रूप से दोनों भागीदारों को जीत की ओर ले जाएगा । हम एक विकास के चरण में हैं और हमारी तरफ से चैंपियन के साथ, हम अपने ब्रांड को प्रमोट करेंगे, इससे हम कारोबार को भी टॉप लेवल पर लेकर जाएंगे।  

ये भी पढ़ें-  भारत में उड़ने वाली कारों का इंतजार खत्म ! Suzuki ने flying car firm SkyDrive के साथ किया करार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December