सार

फ्लाइंग कार कंपनी स्काईड्राइव वर्तमान में एक कॉम्पैक्ट, टू-सीटिंग इलेक्ट्रिक-पावर्ड फ्लाइंग कार को विकसित करने की प्रोसेस में जुटी हुई  है। कंपनी भारत में इसके लिए बड़ा बा बाजार देख रही है।  भारतीय बाजार में उड़ने वाली कारों को लाने के  साथ, सुजुकी अपने इलेक्ट्रिक  व्हीकल पेश करने के लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ रही है। 

 

ऑटो डेस्क, Suzuki signs deal with flying car firm SkyDrive : सुजुकी मोटर कॉर्प (Suzuki Motor Corp) और फ्लाइंग कार फर्म स्काईड्राइव इंक (flying car firm SkyDrive Inc) ने मंगलवार को इलेक्ट्रिक, वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग एयरक्राफ्ट (electric, vertical takeoff and landing aircraft) के काम, रिसर्च,डेव्लपमेंट और बाजार के लिए एक एंग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए। स्काईड्राइव के साथ सुजुकी ने एक साझा बयान में कहा कि वह भारत पर शुरुआती फोकस के साथ नए बाजार खोलने के लिए मिलकर काम करेगी। इस नए सौदे के साथ, जापानी वाहन निर्माता ऑटोमोबाइल, मोटरसाइकिल और आउटबोर्ड मोटर्स के अलावा चौथे नई इंडस्ट्री विकसित करने पर फोकस करेगी।
ये भी पढ़ें-  BMW ने दिखाई new all-electric iX1 crossover की झलक, लग्जरी सेडान i7 भी करेगी पेश, देखें डिटेल

इलेक्ट्रिक-पावर्ड फ्लाइंग कार
फ्लाइंग कार कंपनी स्काईड्राइव वर्तमान में एक कॉम्पैक्ट, टू-सीटिंग इलेक्ट्रिक-पावर्ड फ्लाइंग कार विकसित करने की प्रक्रिया में है। इसके पूर्ण पैमाने पर उत्पादन की भी योजना है। हालांकि, बयान में यह नहीं बताया गया है कि सुजुकी इस मॉडल पर कंपनी के साथ काम करेगी या नहीं। इससे पहले कंपनी का लक्ष्य 2025 में ओसाका में 'फ्लाइंग कार' सेवा शुरू करना है, जब जापानी शहर वर्ल्ड एक्सपो की मेजबानी करेगा।

ये भी पढ़ें- Toyota एक महीने में करेगी आठ लाख कारों का प्रोडक्शन, चिप की कमी से पड़ेगा इतना असर
 1.37 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान
सुजुकी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी के उत्पादन के लिए अपने भारतीय कारखाने में 1.37 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया है। रिपोर्ट में कहा  गया है कि सुजुकी मोटर भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों के बेस के रूप में स्थापित कर सकती है, जिनकी मांग आने वाले वर्षों में बढ़ सकती है। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि पिछले साल देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तीन गुना हो गई थी। वहीं भारत ने 2070 तक शून्य उत्सर्जन (zero emission) प्राप्त करने का टारगेट सेट किया है।  
ये भी पढ़ें-  Porsche लॉन्च करेगा पहली इलेक्ट्रिक टू-सीटर कार, इस मॉडल की है दुनिया दीवानी

एयर टैक्सियों का बड़ा बाजार
भारतीय बाजार में उड़ने वाली कारों को लाने के  साथ, सुजुकी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लक्ष्यों को आगे बढ़ाने और कुछ नया लाने की कोशिश कर रही है। एक पिछली रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि 2040 में एयर टैक्सियों का बाजार 1,700 ट्रिलियन डॉलर बढ़ने की संभावना है।। दक्षिण कोरियाई सरकार द्वारा अर्बन एयर मोबिलिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को नेक्सट लेवल की टेक्नालॉजी एक के रूप में देखा जा रहा है जो सड़कों पर यातायात को भी कम करेगा। जिससे वाहनों की आवाजाही में सुधार हो।
ये भी पढ़ें-  ऑटो सेक्टर में बन रहीं रोजगार की बढ़ी संभावनाएं, जापान की Suzuki Motor ईवी के लिए करेगी अरबों का