चेन्नई की IT कंपनी ने 100 कर्मचारियों को गिफ्ट की कारें, Kissflow Inc ने उपहार में दी थी करोड़ों की कारें

Chennai-Based IT Firm Gifts Cars : चेन्नई स्थित ये दूसरी आईटी कंपनी ( IT company Ideas2IT) है जिसने अपने कर्मचारियों को कारें गिफ्ट की हैं, इससे पहले software-as-a-service company (SaaS) Kissflow ने  अपने पांच सीनियर अधिकारियों को उपहार के रूप में लक्जरी बीएमडब्ल्यू कारें  (BMW cars) उपहार में गिफ्ट की है।

ऑटो डेस्क, Chennai Based IT Firm Gifts Cars To 100 Employees : चेन्नई स्थित एक और आईटी फर्म ने दरियादिली दिखाते हुए अपने कर्मचारियों को सरप्राइज गिफ्ट दिया है। कंपनी ने एम्प्लाई की वफादारी, सपोर्ट और पूरी लगन से काम करने के एवज में  शानदार कारें गिफ्ट की हैं। कंपनी ने अपने कारोबार की सफलता और प्रोगेस में कर्मचारियों के कंट्रीब्यूशन की सराहना करते हुए 100 से अधिक कारें बतौर गिफ्ट दी हैं। कंपनी ने कर्मचारियों को उनके परफॉरमेंस के मुताबिक  मारुति सुजुकी कंपनी की कारें उपहार में दी हैं।

यह भी पढ़ेंः- Skoda Kushaq SUV और Slavia सेडान ने लूट लिया बाजार, अब इन शहरों में भी मिलेगी पसंदीदा कार औ

Latest Videos

सफलता का रिटर्न गिफ्ट
हरि सुब्रमण्यम, मार्केटिंग हेड, Ideas2IT (Hari Subramanian, Marketing Head, Ideas2IT) ने इस मौके पर कहा कि "हम अपने 100 कर्मचारियों को 100 कारें उपहार में दे रहे हैं, जो 10 से अधिक वर्षों से हमारा हिस्सा हैं। हमारे पास 500 कर्मचारियों की पावर है। हमारा कॉन्सेप्ट कर्मचारियों को अपनी सफलता का रिटर्न गिफ्ट देने है।" 

यह भी पढ़ेंः-  अगर आपका पैन कार्ड हो जाए इनैक्टिव तो भुगतने पड़ सकते हैं यह 10 परिणाम

कंपनी ने कहा, ये गिफ्ट नहीं 
वहीं इस मौके पर Ideas2IT के संस्थापक और अध्यक्ष मुरली विवेकानंदन ( Murali Vivekanandan, Founder and Chairman, Ideas2IT ) ने कहा कि कर्मचारियों ने कंपनी को बेहतर बनाने के लिए बहुत प्रयास किए हैं और कंपनी उन्हें कार नहीं दे रही है, उन्होंने इसे अपनी मेहनत से कमाया है। 

कंपनी के प्रेसीडेंट ने कहा- ये पहला कदम 
विवेकानंदन ने कहा कि "सात-आठ साल पहले हमने वादा किया था कि जब हमें तय लक्ष्य मिलेंगे तो हम अपने लाभ को शेयर करेंगे। इन कारों को पुरस्कृत करना सिर्फ पहला कदम है। हम  नियर फ्यूचर में इस तरह की और पहल करने का प्लान बना रहे हैं," ।

यह भी पढ़ेंः- Skoda Kushaq SUV और Slavia सेडान ने लूट लिया बाजार, अब इन शहरों में भी मिलेगी पसंदीदा कार औ

कर्मचारियों ने जताई खुशी
कंपनी से गिफ्ट मिलने के बाद एक कर्मचारी प्रसाद ने अनी भावनाएं शेयर करते हुए कहा कि, "अपने संस्थान से उपहार प्राप्त करना हमेशा बहुत अच्छा और सुखद होता है। ज्यादातर मौकों पर, कंपनी सोने के सिक्कों, आईफोन जैसे उपहार अपने कर्माचारियों को देती है, लेकिन कार हमारे लिए बहुत बड़ा गिफ्ट है।" 

यह भी पढ़ेंः-  Mercedes ने लग्जरी कारों पर दिया 1.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, तस्वीरों में देखें कौन सी कार है

Kissflow Inc ने गिफ्ट की थी 1 करोड़ की BMW cars
चेन्नई स्थित ये दूसरी आईटी कंपनी है जिसने अपने कर्मचारियों को कारें गिफ्ट की हैं, इससे पहले software-as-a-service company (SaaS) Kissflow ने  अपने पांच सीनियर अधिकारियों को उपहार के रूप में नेवी ब्लू बीएमडब्ल्यू 530डी कारों (Navy Blue BMW 530d cars) उपहार में गिफ्ट की है, इनमें से प्रत्येक की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है।



Kissflow कंपनी  ने अपनी स्थापना के 10वीं एनीवर्सरी पर कर्मचारियों को सरप्राइज गिफ्ट दिया था। 

ज्यादा जानकरी के लिए इस खबर पर क्लिक करें -IT कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट की BMW 530d कार, एम्प्लाई की बस इस बात से कंपनी हो गई खुश

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna