
ऑटो डेस्क। साउथ कोरिया (South Korea) की मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) भारत में अपनी नई मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) लॉन्च करने जा रही है। किआ मोटर्स इसके पहले किआ कार्निवाल एमपीवी (Kia Carnival MPV) भारत में लॉन्च कर चुकी है। यह कार लग्जरी सेगमेंट में लॉन्च की गई थी।
पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन
किआ (Kia) की इस नई MPV को कंपनी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च करने वाली है। यह एक मिड साइज MPV होगी। इस एमपीवी के जरिए कंपनी मिड साइज एसयूवी (SUV) सेगमेंट में मजबूती के साथ मार्केट पर पकड़ बनाना चाहती है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस कार को जनवरी 2022 तक भारतीय बाजार में उतारेगी।
पावर और परफॉर्मेंस
किआ (Kia) की यह कार 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। इन दोनों इंजनों का इस्तेमाल फिलहाल किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) में किया जा रहा है। दोनों ही इंजन 115hp पावर जनरेट करते हैं।
किआ कार्निवाल से होगी सस्ती
किआ (Kia) की नई एमपीवी (MPV) किआ कार्निवाल (Kia Carnival) से सस्ती होगी। हालांकि, कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कार्निवल में कम्प्लायंट 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 202 hp की पावर और 441 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, कार में 8 स्पीड स्पोर्ट्समैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। किआ कार्निवल भारत में कंपनी की पहली MPV है। इसके अलावा, कंपनी भारत में किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) और किआ सॉनेट (Kia Sonet) भी लॉन्च कर चुकी है। भारत में इस कार की टक्कर टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) और टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) जैसी कारों से होगी।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.