बेहद शानदार फीचर्स के साथ आ रही है नई MG Hector, जानें कब होगी लॉन्च

दुनिया की मशहूर कार निर्माता कंपनी एमजी (MG) अपनी एसयूवी (SUV) एमजी हेक्टर (MG Hector) का नया फेसलिफ्ट (Facelift) वर्जन भारत में जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। इसमें कई शानदार फीचर शामिल किए गए हैं।
 

ऑटो डेस्क। दुनिया की मशहूर कार निर्माता कंपनी एमजी (MG) अपनी एसयूवी (SUV) एमजी हेक्टर (MG Hector) का नया फेसलिफ्ट (Facelift) वर्जन भारत में जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। इसमें कई शानदार फीचर शामिल किए गए हैं। MG ने अपनी एसयूवी MG Hector के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। भारत में यह कार साल 2019 में लॉन्च की गई थी। इस कार को काफी पसंद किया गया। अब  कंपनी अपनी बेस्टसेलिंग कार का नया अपडेट ला रही है। हेक्टर के मौजूदा मॉडल में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। यह 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। जानकारी के मुताबिक हेक्टर का नया मॉडल कई मायने में खास होगा।

कब होगी लॉन्चिंग
एमजी जनवरी 2021 में हेक्टर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। फेसलिफ्ट मॉडल में नए ग्रिल का इस्तेमाल किया जाएगा। यह नया ग्रिल साउथ अमेरिकन मार्केट में सेल की जाने वाली हेक्टर से मिलता-जुलता होगा। इस कार में कंपनी 18 इंच अलॉय व्हील्स भी देगी। इससे कार की खूबसूरती बढ़ जाएगी। मौजूदा मॉडल 17 इंच व्हील्स के साथ आता है। 

Latest Videos

इंजन और गियरबॉक्स
एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट (MG Hector Facelift) 1.5 लीटर पेट्रोल, 2.0 लीटर डीजल और 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आ सकती है। पेट्रोल और डीजल, दोनों वर्जन में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। 1.5 लीटर पेट्रोल मॉडल 6 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी आएगा।

मौजूदा मॉडल में इंजन और पावर
हेक्टर में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। यह 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। इन दोनों इंजन के अलावा कंपनी ने पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी दिया है। हाइब्रिड वेरियंट में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह