Kia लाने जा रही है न्यू MPV, जानें कब तक होगी लॉन्च और क्या होंगे फीचर्स

साउथ कोरिया (South Korea) की मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) भारत में अपनी नई मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) लॉन्च करने जा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2020 10:37 AM IST

ऑटो डेस्क। साउथ कोरिया (South Korea) की मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) भारत में अपनी नई मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) लॉन्च करने जा रही है। किआ मोटर्स इसके पहले किआ कार्निवाल एमपीवी (Kia Carnival MPV) भारत में लॉन्च कर चुकी है। यह कार लग्जरी सेगमेंट में लॉन्च की गई थी।

पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन
किआ (Kia) की इस नई MPV को कंपनी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च करने वाली है। यह एक मिड साइज MPV होगी। इस एमपीवी के जरिए कंपनी मिड साइज एसयूवी (SUV) सेगमेंट में मजबूती के साथ मार्केट पर पकड़ बनाना चाहती है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस कार को जनवरी 2022 तक भारतीय बाजार में उतारेगी। 

Latest Videos

पावर और परफॉर्मेंस
किआ (Kia) की यह कार 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। इन दोनों इंजनों का इस्तेमाल फिलहाल किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) में किया जा रहा है। दोनों ही इंजन 115hp पावर जनरेट करते हैं। 

किआ कार्निवाल से होगी सस्ती
किआ (Kia) की नई एमपीवी (MPV) किआ कार्निवाल (Kia Carnival) से सस्ती होगी। हालांकि, कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कार्निवल में कम्प्लायंट 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 202 hp की पावर और 441 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, कार में 8 स्पीड स्पोर्ट्समैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। किआ कार्निवल भारत में कंपनी की पहली MPV है। इसके अलावा, कंपनी भारत में किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) और किआ सॉनेट (Kia Sonet) भी लॉन्च कर चुकी है। भारत में इस कार की टक्कर टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) और टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) जैसी कारों से होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया