बिक्री के लिहाज से ऑटो सेक्टर के लिए अच्छा नहीं रहा पिछला साल, कई बड़ी कंपनियों को हुआ घाटा

भारतीय अर्थव्यवस्था की धड़कन कहलाने वाले ऑटो सेक्टर  की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है पिछले साल बिक्री के लिहाज से ऑटो सेक्टर का प्रदर्शन बिलकुल अच्छा नहीं रहा है

नई दिल्ली: भारतीय अर्थव्यवस्था की धड़कन कहलाने वाले ऑटो सेक्टर  की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। पिछले साल बिक्री के लिहाज से ऑटो सेक्टर का प्रदर्शन बिलकुल अच्छा नहीं रहा है। कई कंपनी के जारी किए हुई आकड़ो के अनुसार पिछले साल का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।

इस क्रम में टाटा मोटर्स, महिंद्रा और हुंडई जैसी कंपनी शामिल हैं। टाटा मोटर्स की जनवरी महीने में कुल बिक्री 17.74 प्रतिशत गिर गई वहीं  हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री जनवरी माह में 3.37 प्रतिशत कम रही  महिंद्रा एंड महिंद्रा की जनवरी महीने में कुल बिक्री 6 प्रतिशत कम रही। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की जनवरी महीने में बिक्री 1.6 प्रतिशत के साथ मामूली बढ़ोतरी हुई।

Latest Videos

टाटा मोटर्स की बिक्री जनवरी में 18 प्रतिशत घटी

दिग्गज घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की जनवरी महीने में कुल बिक्री 17.74 प्रतिशत गिरकर 47,862 इकाई पर रही। एक साल पहले इसी महीने में उसने 58,185 इकाइयों की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स ने शनिवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 18 प्रतिशत गिरकर 45,242 इकाई पर रही। पिछले साल जनवरी में उसने 54,915 वाहनों की बिक्री की थी।

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 22 प्रतिशत गिरकर 13,894 इकाई रही, जो कि जनवरी 2019 में 17,826 इकाइयों पर थी। 

हुंडई की बिक्री जनवरी में तीन प्रतिशत गिरी

वाहन कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री जनवरी माह में 3.37 प्रतिशत गिरकर 52,002 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल जनवरी में 53,813 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी ने कहा कि आलोच्य माह के दौरान उसकी घरेलू बिक्री जनवरी 2019 के 45,803 इकाइयों की तुलना में 8।3 प्रतिशत गिरकर जनवरी 2020 में 42,002 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने कहा कि उसने एलिट आई20 के बीएस-6 संस्करण की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी पहले ही नियॉस, एलांट्रा, सैंट्रो और कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा के बीएस-6 संस्करणों की बिक्री शुरू कर चुकी है।

महिंद्रा की बिक्री जनवरी में 6 प्रतिशत गिरी

दिग्गज घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की जनवरी महीने में कुल बिक्री 6 प्रतिशत गिरकर 52,546 इकाई पर आ गयी। एक साल पहले इसी महीने उसने 55,722 वाहनों की बिक्री की थी। महिंद्रा ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री तीन प्रतिशत गिरकर 50,785 इकाइयों पर आ गयी। जनवरी 2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 52,500 वाहन बेचे थे।

इस दौरान, निर्यात 45 प्रतिशत गिरकर 1,761 इकाई पर रहा। एक साल पहले जनवरी में यह आंकड़ा 3,222 इकाई पर था। कार, वैन और यूटिलिटी वाहन समेत यात्री वाहन क्षेत्र में कंपनी ने इस साल जनवरी में 19,797 वाहन बेचे। एक साल पहले जनवरी में उसने 23,872 यात्री वाहनों की बिक्री की थी।

इस दौरान कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 22,851 वाहन रही, जो एक साल पहले इसी महीने 22,625 इकाई पर थी। 

मारुति सुजुकी की बिक्री जनवरी में 1.6 प्रतिशत बढ़ी

देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की जनवरी महीने में बिक्री 1.6 प्रतिशत बढ़कर 1,54,123 इकाई पर रही। एक साल पहले इसी महीने कंपनी ने 1,51,721 इकाइयों की बिक्री की थी। मारुति सुजुकी इंडिया ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 1.7 प्रतिशत बढ़कर 1,44,499 इकाइयों पर पहुंच गई। एक साल पहले इसी महीने उसने 1,42,150 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी ने कहा कि इस दौरान आल्टो और वैगनआर समेत मिनी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 10.8 प्रतिशत बढ़कर 25,885 इकाइयों पर पहुंच गयी। इससे पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 23,360 इकाई पर था। नई वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री करीब 11.6 प्रतिशत बढ़कर 84,340 इकाइयों पर पहुंच गयी। एक साल पहले जनवरी महीने में 75,571 गाड़ियों की बिक्री हुई थी।

मध्यम आकार के सेडान वाहन सिआज की बिक्री गिरकर 835 इकाइयों पर आ गयी, जो एक साल पहले इसी महीने 2,934 इकाइयों पर थी। विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 26.6 प्रतिशत गिरकर 16,460 इकाई हो गयी। 2019 की जनवरी महीने में उसने इस श्रेणी के 22,430 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने कहा कि जनवरी में निर्यात मामूली बढ़कर 9,624 इकाई पर रहा, जो पहले 9,571 इकाइयों पर था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)


 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts