मारुति की नई कार BS-6 इग्निस, 5 लाख से कम कीमत में शुरुआती मॉडल

Published : Feb 18, 2020, 06:53 PM IST
मारुति की नई कार BS-6 इग्निस, 5 लाख से कम कीमत में शुरुआती मॉडल

सार

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने कहा कि उन्होंने अपनी कॉम्पैक्ट कार में एसयूवी जैसे फीचर दिए हैं। उन्हें उम्मीद है कि नयी इग्निस अपने एसयूवी जैसे डिजाइन और बेहतर जगह के चलते लोगों के बीच पसंद की जाएगी।

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाली कॉम्पैक्ट कार इग्निस पेश की। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 4.89 लाख से 7.19 लाख रुपये के बीच है।

कंपनी का दावा हमने कॉम्पैक्ट कार में एसयूवी जैसे फीचर दिए हैं

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने कहा कि उन्होंने अपनी कॉम्पैक्ट कार में एसयूवी जैसे फीचर दिए हैं। उन्हें उम्मीद है कि नयी इग्निस अपने एसयूवी जैसे डिजाइन और बेहतर जगह के चलते लोगों के बीच पसंद की जाएगी।

इग्निस के गैर-स्वचालित मॉडल की कीमत 4.89 लाख रुपये से 6.73 लाख रुपये के बीच है। वहीं स्वचालित मॉडल की कीमत 6.13 लाख से 7.19 लाख रुपये के बीच है।


(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम