मारुति सुजुकी का बम्पर दिवाली ऑफर: 60 हजार रुपए की छूट के साथ घर ले जाएं कोई भी हैचबैक कार

Published : Oct 18, 2022, 06:35 PM ISTUpdated : Oct 18, 2022, 06:43 PM IST
मारुति सुजुकी का बम्पर दिवाली ऑफर: 60 हजार रुपए की छूट के साथ घर ले जाएं कोई भी हैचबैक कार

सार

इस खबर में हम बात करेंगे मारुति सुजुकी के दिवाली ऑफर 2022 के बारे में जिसमें ग्राहक 60 हजार रुपए की भारी छूट के साथ कंपनी की कोई भी हैचबैक कार घर ले जा सकते हैं। यहां जानिए कैसे...

ऑटो न्यूज. Maruti Suzuki Diwali Offers: भारत की सबसे पसंदीदा कार निर्माता और डेवलपर मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में अपनी सेल में भारी वृद्धि देखी है। और इसका सबसे बड़ा कारण है कि कंपनी के पास हैचबैक सेगमेंट में मौजूद सबसे किफायती और उचित कीमत वाली गाड़ियां। अब अधिक से अधिक ग्राहकों और परिवारों को अपनी कारों की ओर आकर्षित करने के लिए कंपनी ने स्विफ्ट, वैगनआर, सेलेरियो, एस-प्रेसो, ऑल्टो और ऑल्टो K10 के सभी मॉडल्स पर 60,100 रुपए तक के दिवाली ऑफर की घोषणा की है। यदि आप इस दिवाली हैचबैक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं उन सभी डिस्कॉउंट ऑफर्स की जानकारी जो आपके लिए कोई भी निर्णय लेने से पहले जानना जरूरी हैं।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट दिवाली ऑफर 2022 (Maruti Suzuki Swift)
भारत की सबसे ज्यादा खरीदी गई हैचबैक कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 5.92 लाख रुपए से 8.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। पर इस दिवाली आप इसे भी विशेष डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसके 11 में से कुछ वेरिएंट दिवाली सेल पर हैं। ग्राहक इस विशेष कार पर 50,100 रुपए तक की छूट का आनंद ले सकते हैं।

मारुति सुजुकी वैगन आर दिवाली ऑफर 2022 (Maruti Suzuki Wagon R)
5.44 लाख रुपए से 7.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) कीमत वाली मारुति सुजुकी वैगन आर भी इस दिवाली ऑफर का हिस्सा है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक में से एक है, जो कई सालों से बेहतर परफॉर्म कर रही है। कंपनी वैगन आर के चुनिंदा वेरिएंट पर कुल 40,100 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। 

मारुति सुजुकी सेलेरियो दिवाली ऑफर 2022 (Maruti Suzuki Celerio)
5.25 लाख रुपए से लेकर 7 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक की कीमत वाली सेलेरियो भी इस सेल का भी हिस्सा है। इस कार के मामले में ग्राहक अपने चुने हुए मॉडल के आधार पर 60,100 रुपए तक की छूट का आनंद ले सकता है।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो दिवाली ऑफर 2022 (Maruti Suzuki S-Presso)
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, जिसे हाल ही में अपना अपग्रेडेड डिज़ाइन, इंजन और अधिक इंजन वेरिएंट मिले हैं, वह भी इस दिवाली ऑफर में शामिल है। इस कार की कीमत 4.25 लाख रुपए से 6.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। ग्राहक कार के चुनिंदा वेरिएंट पर 60,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं।

मारुति सुजुकी ऑल्टो दिवाली ऑफर 2022 (Maruti Suzuki Alto)
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 पर कुल 35,100 रुपए तक की छूट है, जबकि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 पर 40,100 रुपए की छूट है। यह ऑफर चयनित वेरिएंट के हिसाब से मिलेंगे। ऑल्टो 800 बाजार में 3.39 लाख रुपए से 5.03 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक उपलब्ध है। जबकि, हाल ही में लॉन्च हुई ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपए है और यह 5.83 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

और पढ़ें...

वोडाफोन आइडिया दिवाली ऑफर 2022: इन प्लान पर पाएं एक्स्ट्रा डाटा

इस धनतेरस आप नहीं खरीद पाएंगे कार, इस वजह से डीलर्स ने बंद की बुकिंग

Diwali Offers: हुंडई की ये 4 कारें खरीदनें पर बचेंगे पूरे 1 लाख रुपए, यहां जानिए कैसे

Diwali Offer: जानिए कैसे मात्र 9 हजार रुपए में घर ले जा सकते हैं 80 Kmph के दमदार माइलेज वाली Hero की Splendor

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर पाएं 80% की छूट, जानिए Flipkart पर 5 दिन तक चलने वाले 'बिग दिवाली सेल' के बारे में

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट