Maruti Suzuki ने किया बेहतरीन परफॉर्मेंस, अगस्त में कारों की बिक्री को मिली रफ्तार

Published : Sep 01, 2020, 06:40 PM ISTUpdated : Sep 01, 2020, 06:42 PM IST
Maruti Suzuki ने किया बेहतरीन परफॉर्मेंस, अगस्त में कारों की बिक्री को मिली रफ्तार

सार

कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से मंदी की शिकार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अब पटरी पर लौट रही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सेल्स में शानदार परफॉर्मेंस दिखाया है।

ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से मंदी की शिकार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अब पटरी पर लौट रही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सेल्स में शानदार परफॉर्मेंस दिखाया है। इस साल अगस्त में 17.1 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ कंपनी की सेल 1,24,624 यूनिट पर पहुंच गई। एक साल पहले के समान महीने में कंपनी ने 1,06,413 वाहन बेचे थे।

घरेलू बाजार में 20.2 फीसदी बिक्री बढ़ी
मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 20.2 फीसदी बढ़कर 1,16,704 यूनिट पर पहुंच गई है। अगस्त 2019 में यह 97,061 यूनिट रही थी। अगस्त के दौरान कंपनी की ऑल्टो, वैगन आर जैसी कारों की बिक्री 94.7 फीसदी बढ़कर 19,709 यूनिट पर पहुंच गई। अगस्त 2019 में इनकी बिक्री 10,123 यूनिट हुई थी।

यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री में 13 फीसदी की बढ़ोत्तरी
कंपनी के मुताबिक स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 14.2 फीसदी बढ़कर 61,956 यूनिट पर पहुंच गई, जो अगस्त 2019 में 54,274 यूनिट रही थी। वहीं, मिड साइज सेडान सियाज की बिक्री 23.4 फीसदी घटकर 1,223 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले के समान महीने में 1,596 यूनिट थी। कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री 13.5 फीसदी बढ़कर 21,030 यूनिट पर पहुंच गई। यह अगस्त 2019 में 18,522 यूनिट रही थी।

जुलाई में बिक्री में आई थी कमी
मारुति सुजुकी इंडिया की जुलाई माह में कुल बिक्री 1.1 फीसदी घटकर 1,08,064 यूनिट रही थी। जुलाई 2019 में कंपनी ने 1,09,264 वाहन बेचे थे। घरेलू बाजार में जुलाई 2020 में कंपनी की बिक्री 1.3 फीसदी बढ़कर 1,01,307 यूनिट पर पहुंच गई थी। अगस्त 2020 में कंपनी का निर्यात 15.3 फीसदी घटकर 7,920 यूनिट रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 9,352 यूनिट रहा था। जुलाई 2020 में मारुति सुजुकी का निर्यात 27 फीसदी घटकर 6,757 यूनिट रह गया था।

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम