सिर्फ 75 हजार में मारुति की कारें! ऑल्टो वैगन R खरीदने का शानदार मौका

यदि आप भी कम कीमत में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप मारुति की यूज्ड कार फर्म ‘Truevalue’ से बेहद कम कीमत में एक शानदार कार खरीद सकते  हैं

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2020 5:34 AM IST

नई दिल्ली: भारत में हर कोई अपनी खुद की एक गाड़ी खरदीना चाहता है लेकिन कई बार बजट के कमी के चलते लोग अपनी पसंदीदा गाड़ी नहीं खरीद पाते, ऐसे में पुरानी गाड़ियों उनके सामने एक अच्छा और सस्ता विकल्प होता है। यदि आप भी कम कीमत में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप मारुति की यूज्ड कार फर्म ‘Truevalue’ से बेहद कम कीमत में एक शानदार कार खरीद सकते  हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस समय सबसे सस्ती कार कौन-सी है जिसे आप खरीद सकते हैं

Maruti Eeco

Latest Videos

अगर आपकी फैमिली बड़ी है और आप कम दाम में बड़ी गाड़ी खरीदना चाहतें हैं तो आप मारुति ईको स्टैंडर्ड का  CNG वैरिएंट खरीद सकते हैं।  यह कंपनी की वेबसाइट पर 75,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और ये 2012 का मॉडल है। ये कार 95,286 किलोमीटर तक चल चुकी है।

Maruti Alto LXI

देश की सबसे ज्यादा बिकने और लोकप्रिय गाड़ी Alto LXI को आप बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। इस वेबसाइट पर इसके सीएनजी वर्जन का LXI वैरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार ये कार 2011 का मॉडल है, और अब तक 66,000KM चल चुकी है। इस कार का इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। जिसकी कीमत महज 1,35,000 लाख रुपये है।

Maruti Swift VDI

इस लिस्ट में कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार स्विफ्ट भी शामिल है। जानकारी के अनुसार ये कार 2011 का मॉडल है और अब तक ये कार 36,528 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। ये डीजल वर्जन का VDI वैरिएंट है। इसकी कीमत महज 1.95 लाख रुपये  है। 

Maruti WagonR LXI

लिस्ट में आखिरी नाम भारत के मध्य-वर्ग परिवार की पहली पसंद मारुति वैगनआर शामिल है। जानकारी के अनुसार ये सीएनजी वर्जन का LXI वैरिएंट है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और ये 2011 का मॉडल है। अब तक ये कार 52,545 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसकी कीमत महज 1,45,000 लाख रुपये है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन