मर्सिडीज ने एसयूवी जीएलसी उतारी, कीमत 52.56 लाख रुपये से शुरू

Published : Dec 04, 2019, 11:23 AM IST
मर्सिडीज ने एसयूवी जीएलसी उतारी, कीमत 52.56 लाख रुपये से शुरू

सार

जीएलसी का नया संस्करण पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगा। इसमें एक इंटेलिजेंट मल्टी मीडिया प्रणाली एमबीयूएक्स लगी है।

नई दिल्ली. तीन दिसंबर जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने मंगलवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी जीएलसी भारतीय बाजार में उतारी है। इस वाहन का शोरूम दाम अखिल भारतीय स्तर पर 52.56 लाख रुपये से शुरू होगा।

जीएलसी का नया संस्करण पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगा। इसमें एक इंटेलिजेंट मल्टी मीडिया प्रणाली एमबीयूएक्स लगी है।

पेट्रोल संस्करण जीएलसी 200 का दाम 52.75 लाख रुपये है। वहीं डीजल संस्करण जीएलसी 220 डी की कीमत 57.75 लाख रुपये है। मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जीएलसी कंपनी का भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला एसयूवी वाहन हैं। कंपनी अब तक इसकी 7,000 इकाइयां बेच चुकी है।   
 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम