मर्सिडीज ने दो गाड़ियां लॉन्च कीं, एक 1.33 करोड़ तो दूसरी 2.48 करोड़ रुपये में; आखिर क्या है इनमें खास?

Published : May 27, 2020, 07:15 PM IST
मर्सिडीज ने दो गाड़ियां लॉन्च कीं, एक 1.33 करोड़ तो दूसरी 2.48 करोड़ रुपये में; आखिर क्या है इनमें खास?

सार

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारत में जो दो कारें लॉन्च की हैं वो हैं - AMG C 63 कूपे और AMG GT R।  लॉकडाउन के बीच लॉन्च हुई AMG C 63 कूपे की कीमत 1.33 करोड़ रुपये है। 

ऑटो डेस्क। दुनिया की सबसे पुरानी और मशहूर कार निर्माता कंपनियों में से एक मर्सिडीज बेंज ने भारत में दो बेशकीमती कारें लॉन्च की हैं। एक की कीमत 1.33 करोड़ रुपये और दूसरी 2.48 करोड़ रुपये की है। कीमत और फीचर्स की वजह से ऑटो सेक्टर में इस वक्त इनकी काफी चर्चा है। मर्सिडीज की फ्लैगशिप मॉडल क्या हैं और आखिर इतनी कीमत के पीछे क्या खासियतें हैं? आइए जानते हैं। 

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारत में जो दो कारें लॉन्च की हैं वो हैं - AMG C 63 कूपे और AMG GT R।  लॉकडाउन के बीच लॉन्च हुई AMG C 63 कूपे की कीमत 1.33 करोड़ रुपये है। जबकि GT R की कीमत 2.48 करोड़ रुपये है। कंपनी ने अपनी कारों को ऑनलाइन लॉन्च किया है। 

#1. AMG GT R; 3.6 सेकेंड में 100 की रफ्तार 
- मर्सिडीज ने इसे AMG GT R के अपडेट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। इसमें 585 हॉर्स पावर है और 700 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। 
- कंपनी का दावा है कि AMG GT R 3.6 सेकेंड में 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। GT R में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस मॉडल में भी 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन है। 
- 7-स्पीड डुअल क्लच और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स फीचर्ड है। AMG GT R में जो चीजें नई हैं वो हैं - एलईडी हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, रीडिजाइन एग्जॉस्ट और रियर डिफ्यूजर। 
- इसके साथ ही इसमें नया स्टीयरिंग, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है। 

#2. AMG C 63 कूपे: 250 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार 
- AMG C 63 कूपे 4 सेकेंड में 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें 4.0-लीटर का बाईटर्बो V8 पेट्रोल इंजन है। 
- इंजन 476 हॉर्स पावर का है जो 650 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये मॉडल 9 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स फीचर्ड है। 
- इस मॉडल में अतिआधुनिक 12.3 इंच ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें AMG राइड कंट्रोल है जिससे ड्राइवर सस्पेंशन सेटअप कर सकता है। 250 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम इस मॉडल में और भी बहुत सारी खूबियां हैं। 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट