बेहद शानदार फीचर्स के साथ आ रही है नई MG Hector, जानें कब होगी लॉन्च

दुनिया की मशहूर कार निर्माता कंपनी एमजी (MG) अपनी एसयूवी (SUV) एमजी हेक्टर (MG Hector) का नया फेसलिफ्ट (Facelift) वर्जन भारत में जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। इसमें कई शानदार फीचर शामिल किए गए हैं।
 

ऑटो डेस्क। दुनिया की मशहूर कार निर्माता कंपनी एमजी (MG) अपनी एसयूवी (SUV) एमजी हेक्टर (MG Hector) का नया फेसलिफ्ट (Facelift) वर्जन भारत में जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। इसमें कई शानदार फीचर शामिल किए गए हैं। MG ने अपनी एसयूवी MG Hector के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। भारत में यह कार साल 2019 में लॉन्च की गई थी। इस कार को काफी पसंद किया गया। अब  कंपनी अपनी बेस्टसेलिंग कार का नया अपडेट ला रही है। हेक्टर के मौजूदा मॉडल में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। यह 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। जानकारी के मुताबिक हेक्टर का नया मॉडल कई मायने में खास होगा।

कब होगी लॉन्चिंग
एमजी जनवरी 2021 में हेक्टर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। फेसलिफ्ट मॉडल में नए ग्रिल का इस्तेमाल किया जाएगा। यह नया ग्रिल साउथ अमेरिकन मार्केट में सेल की जाने वाली हेक्टर से मिलता-जुलता होगा। इस कार में कंपनी 18 इंच अलॉय व्हील्स भी देगी। इससे कार की खूबसूरती बढ़ जाएगी। मौजूदा मॉडल 17 इंच व्हील्स के साथ आता है। 

Latest Videos

इंजन और गियरबॉक्स
एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट (MG Hector Facelift) 1.5 लीटर पेट्रोल, 2.0 लीटर डीजल और 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आ सकती है। पेट्रोल और डीजल, दोनों वर्जन में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। 1.5 लीटर पेट्रोल मॉडल 6 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी आएगा।

मौजूदा मॉडल में इंजन और पावर
हेक्टर में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। यह 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। इन दोनों इंजन के अलावा कंपनी ने पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी दिया है। हाइब्रिड वेरियंट में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh