मामेन 2003 से एमआरएफ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं। वह इंडो-ऑस्ट्रेलियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष होने के साथ ही अन्य शीर्ष व्यापारिक संगठनों में भी कार्यकारी पदों पर रहे हैं। वह अभी फिक्की के बोर्ड के भी सदस्य हैं।
नई दिल्ली. वाहनों के लिये टायर बनाने वाले उद्योग के संगठन ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एटीएमए) ने एमआरएफ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) के.एम.मामेन को अध्यक्ष चुना है। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के उप प्रबंध निदेशक अंशुमन सिंघानिया संगठन के उपाध्यक्ष बने हैं। एटीएमए ने बृहस्पतिवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी।
मामेन इंडो-ऑस्ट्रेलियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष भी रहे हैं
मामेन 2003 से एमआरएफ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं। वह इंडो-ऑस्ट्रेलियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष होने के साथ ही अन्य शीर्ष व्यापारिक संगठनों में भी कार्यकारी पदों पर रहे हैं। वह अभी फिक्की के बोर्ड के भी सदस्य हैं।
अंशुमन सिंघानिया, ऑक्सफोर्ड ब्रूक्स विश्वविद्यालय और लंदन बिजनेस स्कूल के छात्र रहे हैं। तकनीकी-प्रेमी होने के नाते उन्होंने जेके टायर में विनिर्माण प्रक्रिया में नवीनतम तकनीकों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
एटीएमए के सदस्यों में अपोलो टायर्स, बिड़ला टायर्स, ब्रिजस्टोन इंडिया, सियेट, कॉन्टिनेंटल इंडिया, गुडइयर इंडिया, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, मिशेलिन, एमआरएफ, टीवीएस टायर्स और योकोहामा शामिल हैं।
(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)