Ola Electric ने 10 करोड़ डॉलर के लिए Bank of Baroda से किया समझौता, ओला फ्यूचरफैक्ट्री में लगेगा पैसा

तमिलनाडु में 500 एकड़ में ओला की फ्यूचरफैक्ट्री आ रही है। ये साल में एक करोड़ व्हीकल की क्षमता के साथ दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर फैक्ट्री होगी। 

नई दिल्ली. Ola Electric ने 100 मिलियन डॉलर जुटाने के लिए Bank of Baroda के साथ समझौता किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री (EV industry) में सबसे बड़ा लॉन्ग टर्म डेट फाइनेंसिंग एग्रीमेंट (दीर्घकालिक ऋण वित्तपोषण समझौता) है। इन पैसों का इस्तेमाल ओला फ्यूचरफैक्ट्री के पहले फेज के लिए किया जाएगा। 10 साल के लिए कर्ज लिया गया है। ओला ने इससे पहले पिछले दिसंबर में घोषणा की थी कि वह टू व्हीलर फैक्ट्री के फेज 1 के लिए 2400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। 

फ्यूचरफैक्ट्री तमिलनाडु में आ रही है
तमिलनाडु में 500 एकड़ में ओला की फ्यूचरफैक्ट्री आ रही है। ये साल में एक करोड़ व्हीकल की क्षमता के साथ दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर फैक्ट्री होगी। ओला फ्यूचरफैक्ट्री का पहला फेज जल्द ही पूरा होने वाला है। ओला भारत का सबसे बड़ा मोबिलिटी प्लेटफॉर्म है और दुनिया की सबसे बड़ी राइडहेलिंग कंपनियों में से एक है। 

Latest Videos

ओला के चेयरमैन ने जताई खुशी
ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, ओला और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच हुआ समझौता दुनिया में टू व्हीलर फैक्ट्री को रिकॉर्ड टाइम में स्थापित करने का भरोसा देता है। हमें खुशी है कि बैंक ऑफ बड़ौदा इस सफर में हमारे साथ है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी और सीईओ संजीव चड्ढा ने कहा, सरकार मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित करने और भारत को दुनिया में EV लीडर (EV industry) बनाने के लिए कई नीतियां लाई है। ओला इसमें लीड कर रहा है। हम इसमें ओला के साथ पॉर्टनरशिप में खुश हैं। फ्यूचरफैक्ट्री भारत को ग्लोबल EV मैप पर लाएगी और हमें गर्व होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result