
नई दिल्ली. Ola Electric ने 100 मिलियन डॉलर जुटाने के लिए Bank of Baroda के साथ समझौता किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री (EV industry) में सबसे बड़ा लॉन्ग टर्म डेट फाइनेंसिंग एग्रीमेंट (दीर्घकालिक ऋण वित्तपोषण समझौता) है। इन पैसों का इस्तेमाल ओला फ्यूचरफैक्ट्री के पहले फेज के लिए किया जाएगा। 10 साल के लिए कर्ज लिया गया है। ओला ने इससे पहले पिछले दिसंबर में घोषणा की थी कि वह टू व्हीलर फैक्ट्री के फेज 1 के लिए 2400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
फ्यूचरफैक्ट्री तमिलनाडु में आ रही है
तमिलनाडु में 500 एकड़ में ओला की फ्यूचरफैक्ट्री आ रही है। ये साल में एक करोड़ व्हीकल की क्षमता के साथ दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर फैक्ट्री होगी। ओला फ्यूचरफैक्ट्री का पहला फेज जल्द ही पूरा होने वाला है। ओला भारत का सबसे बड़ा मोबिलिटी प्लेटफॉर्म है और दुनिया की सबसे बड़ी राइडहेलिंग कंपनियों में से एक है।
ओला के चेयरमैन ने जताई खुशी
ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, ओला और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच हुआ समझौता दुनिया में टू व्हीलर फैक्ट्री को रिकॉर्ड टाइम में स्थापित करने का भरोसा देता है। हमें खुशी है कि बैंक ऑफ बड़ौदा इस सफर में हमारे साथ है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी और सीईओ संजीव चड्ढा ने कहा, सरकार मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित करने और भारत को दुनिया में EV लीडर (EV industry) बनाने के लिए कई नीतियां लाई है। ओला इसमें लीड कर रहा है। हम इसमें ओला के साथ पॉर्टनरशिप में खुश हैं। फ्यूचरफैक्ट्री भारत को ग्लोबल EV मैप पर लाएगी और हमें गर्व होगा।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.