
ऑटो न्यूज. OLA S1 AIR launched: शनिवार को ola electric ने अपने ब्रांड न्यू मास मार्केट इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 AIR को लॉन्च किया। स्कूटर सेगमेंट में ग्राहकों के लिए यह स्कूटर बेहद खास है क्योंकि यह इस रेंज में सबसे किफायती है। हालांकि इसके लॉन्च होने से पहले ही एक वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया जिसने इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कई सारी डिटेल जानकारी दे दी।
छोटी बैटरी की बदौलत मिलेगा फ्लैट फ्लोर बोर्ड
बात करें ओला S1 और ओला s1pro की तो दोनों की बीच में बहुत ही छोटा सा डिफरेंस है। ओला S1 एयर के साथ 2.5 से लेकर 3 kWh पावर तक की छोटी बैटरी आएगी, जिसकी मदद से आप इस गाड़ी को 80 से 100 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं। इस छोटी बैटरी की बदौलत गाड़ी का फ्लोर बोर्ड एकदम फ्लैट दिया गया है जो लगेज और सामान ले जाने में मददगार होगा।
एलॉय व्हील्स की जगह मिलेंगे स्टील व्हील्स
Ola electric की इस गाड़ी में कॉस्ट कटिंग की कई सारी वजह हैं। एक ओर जहां सीट के अंत में कन्वेंशनल ट्यूबलर ग्रैब रेल दी गई हैं। वहीं इस गाड़ी में एलॉय व्हील्स भी मिसिंग है क्योंकि यह ग्राहकों को स्टील व्हील्स ऑफर कर रही है। इसके साथ ही गाड़ी में सस्पेंशन और स्प्रिंग भी अलग हैं। इसके स्प्रिंग सेंटर में होने की बजाय डुअल साइडेड हैं। स्पीड की बात करें तो स्कूटर की टॉप स्पीड 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।
7 इंच के डिस्प्ले में मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर्स
दूसरी तरफ ओला इलेक्ट्रिक इस गाड़ी में भी 7 इंच का डिस्प्ले दिया है जिसमें सभी प्रीमियम फीचर्स मौजूद हैं। अंत में गाड़ी की कीमत की बात करें तुझे है करीबन 75 से 80 हजार रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच तय की गई है। यह कीमत 110cc के पेट्रोल पावर्ड स्कूटर्स के बराबर है।
ये भी पढ़ें...
इस दिवाली 1,000 रुपए से भी कम कीमत के ये प्रोडक्ट्स अपनों को कर सकते हैं गिफ्ट
ASUS ने लॉन्च किया नया फोल्डेबल लैपटॉप Zenbook 17, अभी बुक करने पर होगी 45,700 रुपए की बचत