दिवाली-धनतेरस ऑफर: Skoda Kushaq खरीदने पर मिलेगा 30 हजार तक का डिस्काउंट, Slavia की खरीद पर भी होगा फायदा

Published : Oct 21, 2022, 05:38 PM ISTUpdated : Oct 21, 2022, 05:40 PM IST
दिवाली-धनतेरस ऑफर: Skoda Kushaq खरीदने पर मिलेगा 30 हजार तक का डिस्काउंट, Slavia की खरीद पर भी होगा फायदा

सार

धनतेरस और दिवाली के त्योहार के दौरान होने वाली खरीदारी का भरपूर फायदा उठाने के लिए Skoda Auto ने पहली बार अपनी दो कारों स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया पर भारी छूट का एलान किया है। यहां जानिए इस ऑफर की डिटेल...

ऑटो न्यूज. इस फेस्टिव सीजन में चेक गणराज्य में ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Skoda Auto पहली बार अपने फ्लैगशिप मॉडल Skoda Kushaq (स्कोडा कुशाक) कॉम्पैक्ट SUV और Skoda Slavia (स्कोडा स्लाविया) मिड-साइज Sedan पर छूट दे रही है। जहां कंपनी स्कोडा कुशाक एसयूवी की खरीद पर 30 हजार रुपए तक के डिस्काउंट के साथ चार साल के लिए कंप्लीमेंट्री सर्विस मेंटेनेंस पैकेज दे रही है। वहीं स्कोडा स्लाविया पर 15 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है जिसमें कॉरपोरेट डिस्काउंट या लॉयल्टी बेनिफिट्स भी शामिल हैं। इसके अलावा स्कोडा के अन्य मॉडल जैसे ऑक्टेविया, सुपर्ब और कोडिएक पर कोई बेनिफिट्स नहीं दिया जा रहा है।

कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है कुशाक
बात करें Kushaq एसयूवी की तो यह इस समय स्कोडा की बेस्ट-सेलिंग कार है। हाल ही में इस कार ने अपनी पहली वर्षगांठ पूरी की है। बात करें इसके फीचर्स की तो स्कोडा कुशाक एसयूवी भारत में 13 वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 11.29 लाख रुपए से शुरू होकर 19.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। कुशाक कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun और MG Astor जैसी कारों को टक्कर देती है। इस एसयूवी को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के दौरान 5-स्टार रेटिंग मिली है। 

होंडा सिटी, फॉक्सवैगन वर्टस को टक्कर देती है स्कोडा स्लाविया 
वहीं, स्कोडा स्लाविया को कंपनी ने इस मिड-साइज सेडान को इस साल की शुरुआत में दो ट्रिम्स में लॉन्च किया था। यह कार भारतीय बाजार में होंडा सिटी, फॉक्सवैगन वर्टस को टक्कर देती है। इसके फीचर्स की बात करें तो स्कोडा स्लाविया दो इंजन ऑप्शंस के साथ आती है। 1.0-लीटर पेट्रोल स्लाविया की कीमत 10.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। जबकि स्लाविया का टॉप ऑफ द रेंज 1.5-लीटर TSI ऑटोमैटिक वैरिएंट अब 17.79 लाख रुपए की लॉन्च प्राइस के बजाय 18.39 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर आएगा।

ये भी पढ़ें...

ASUS ने लॉन्च किया नया फोल्डेबल लैपटॉप Zenbook 17, अभी बुक करने पर होगी 45,700 रुपए की बचत

Royal Enfield Classic 350: दिवाली सेल में मात्र 11 हजार रुपए में घर ले जा सकते हैं यह बाइक, जानिए कैसे

Amazon Great Indian Festival: यहां मिल रही है एप्पल मैकबुक से लेकर गूगल पिक्सल पर शानदार छूट

ब्लैक एंड व्हाइट टीवी के दाम में घर ले आएं ये स्मार्ट टीवी, यहां जानिए कहां मिल रहे हैं धमाकेदार डिस्काउंट

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम