TVS का दिवाली महाबचत ऑफर: इन 5 गाड़ियों की खरीद पर घर ले जा सकते हैं 2,100 रुपए तक की नगद छूट

टीवीएस मोटर्स इस त्यौहार के मौके पर खरीददारों को आकर्षित करने के लिए महाबचत ऑफर लेकर आई है। कंपनी अपनी TVS Star City Plus, TVS Sport और TVS Radeon बाइक व TVS Jupiter और TVS XL100 पर दीवाली तक स्पेशल छूट और कैश बैक ऑफर दे रही है।

Akash Khare | Published : Oct 18, 2022 10:01 PM IST / Updated: Oct 21 2022, 08:09 PM IST

ऑटो न्यूज. TVS Diwali Maha Bachat Offer: देश की मशहूर और दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस इस त्यौहार के मौके पर ज्यादा से ज्यादा खरीददारों को आकर्षित करने के लिए महाबचत ऑफर लेकर आई है। कंपनी का यह ऑफर ब्रांड के मोटरसाइकिल और स्कूटर रेंज में मौजूद 5 व्हीकल्स पर मान्य है। इस तरह अगर आप फेस्टिव सीजन में एक नया दोपहिया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए बढ़िया है। कंपनी अपनी TVS Star City Plus, TVS Sport और TVS Radeon बाइक व TVS Jupiter और TVS XL100 पर दीवाली तक स्पेशल छूट और कैश बैक ऑफर दे रही है। इन पांचों व्हीकल्स पर आप पा सकते हैं 2100 रुपए तक की नगद छूट समेत और भी कई ऑफर्स। जानिए इस खबर में...

इन तीन बाइक्स पर नगद छूट
मोटरसाइकिल सेगमेंट में कंपनी इन दिनों भारत में अपाचे RTR 160, रेडर, अपाचे RTR 160 4V, रोनिन, अपाचे RR 310, अपाचे RTR 200 4V, अपाचे RTR 180, रेडिऑन, स्पोर्ट और स्टार सिटी प्लस जैसी दमदार बाइक्स की बिक्री करती है। इन दिनों कंपनी का यह ऑफर स्टार सिटी प्लस, रेडिऑन और स्पोर्ट पर लागू है, जिसके तहत खरीददारों के पास 2,100 रूपए की नगद छूट प्राप्त करने का मौका है।

5 साल की मुफ्त सर्विस और वारंटी भी
इसके अलावा इन मोटरसाइकिलों की खरीद पर कुल 13,000 रुपए तक की बचत भी कर सकते हैं, जिसमें 8 हजार रुपए की बचत और 5 हजार रुपए तक के कैशबैक शामिल हैं। वहीं अगर ग्राहक ICICI कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करता है तो उसे 5% से लेकर 5 हजार रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है। कंपनी इन मोटरसाइकिलों पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है, जिस पर केवल 5.5 प्रतिशत का ब्याज लागू होगा। साथ ही 5 साल की मुफ्त सर्विस और 5 साल की वारंटी की पेशकश भी की जा रही है।

जूपिटर और XL100 पर भी वही ऑफर
वहीं टीवीएस के स्कूटर सेगमेंट की बात करें तो कंपनी जूपिटर, एनटॉर्क 125, स्कूटी पेप प्लस, एनटॉर्क 125, जूपिटर 125 औी स्कूटी जेस्ट की बिक्री करती है, जिसमें से यह ऑफर सिर्फ जूपिटर पर लागू है। इसके साथ ही मोपेड सेगमेंट में XL100 की बिक्री करती है। कंपनी का यह महाबचत ऑफर जो मोटरसाइकिल पर उपलब्ध है, वही ऑफर स्कूटर व मोपेड पर भी पेश किया जा रहा है। अर्थात यह ऑफर स्कूटर, मोटरसाइकिल और मोपेड तीनों सेगमेंट पर समान रूप से लागू है। हालांकि, यहां ग्राहकों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑफर को लेकर कंपनी की अपनी शर्तें भी हो सकती हैं इसलिए इस बारे में अधिक जानकारी के लिए खरीददार नजदीकी टीवीएस डीलरशिप विजिट करें।

यहां जानिए इन व्हीकल्स की खासियत 
TVS Sport 

यह बाइक अपने 110cc बाइक सेगमेंट में पॉपुलर है। Sport में 109.7cc का इंजन लगा है जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह किक-स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। बात कीमत की करें तो इनकी कीमत 60,130 रुपए (एक्स-शो रूम, दिल्ली) से शुरू होती है। 

TVS Star City Plus 
यह अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर माइलेज ऑफर करती है। इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक(Fi) वाला 109cc का इंजन लगा है जो 8.08bhp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके आलावा बाइक में डिजिटल एनॉलॉग कंसोल, USB मोबाइल चार्जर और ड्यूल टोन सीट जैसे फीचर्स देखे जा सकते हैं। बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जबकि एक लीटर रिजर्व में रहता है। इस बाइक की कीमत 70,205 रुपए (एक्स-शो रूम, दिल्ली) से शुरू होती है।

TVS Radeon
यह अपनी राइड क्वालिटी और बेहतर सस्पेंशन की वजह से पॉपुलर है। बाइक में 109.7CC का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है जो 9.5 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 69.3 किलोमीटर का माइलेज देती है। सामान कैरी करने के लिए इसके भी पीछे carrier लगाया गया है। इस बाइक की सीट काफी आरामदायक है। बाइक की कीमत 59,925 रुपए (एक्स-शो रूम, दिल्ली) से शुरू होती है।

TVS Jupiter 
इसमें एक 124.8 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 8.15 PS की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है। जुपिटर 125 स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 57.27 किलोमीटर तक चल सकता है। यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है। टीवीएस जुपिटर 125 डिस्क वैरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 89,625 रुपए है।

TVS XL100
टीवीएस एक्सएल 100 अपनी भार उठाने की क्षमता के लिए जानी जाती है। i-Touch स्टार्ट वेरिएंट में स्टार्ट होते समय आवाज नहीं आती। मोपेड में 99.7 सीसी का 4 स्ट्रॉक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 4.4ps की पावर और 6.5Nm का टॉर्क देता है। 

और पढ़ें...

मारुति सुजुकी का बम्पर दिवाली ऑफर: 60 हजार रुपए की छूट के साथ घर ले जाएं कोई भी हैचबैक कार

वोडाफोन आइडिया दिवाली ऑफर 2022: इन प्लान पर पाएं एक्स्ट्रा डाटा

इस धनतेरस आप नहीं खरीद पाएंगे कार, इस वजह से डीलर्स ने बंद की बुकिंग

Diwali Offers: हुंडई की ये 4 कारें खरीदनें पर बचेंगे पूरे 1 लाख रुपए, यहां जानिए कैसे

Share this article
click me!