
ऑटो डेस्क : पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। बीते कुछ दिनों से कीमतें स्थिर जरुर हैं पर लोगों को आशंका है कि किसी भी दिन इसमें बारी इजाफा हो सकता है। इस बीच ग्राहकों को राहत देने वाली खबर आई है। मुंबई के ठाणे में एक रुपए लीटर की दर से पेट्रोल मिल रहा है। हालांकि मुंबई में इस समय पेट्रोल का रेट 120 रुपए प्रति लीटर से ऊपर है। लेकिन एक पेट्रोल पंप पर इसका दाम मात्र 1 रुपए लीटर है। इस सस्ते पेट्रोल को खरीदने जनता उमड़ पड़ी है। धक्का-मुक्की के बीच लोग किसी तरह पेट्रोल पंप पर अपना वाहन ले जाने की जद्दोजहद में जुटे हैं।
बर्थडे पर दिया अनोखा गिफ्ट
1 रुपए लीटर पेट्रोल, जी हां आपने सही पढ़ा है। दरअसल ये बड़ा ऑफर मुंबई के विधायक प्रताप सरनाइक (Pratap Sarnaik Birthday ) के बर्थडे के मौके पर दिया गया है। ये ऑफर आज यान 25 अप्रैल 2022 को मुंबई के ठाणे में स्थित कैलाश पेट्रोल पंप पर दिया गया है। कोई भी आम आदमी अपना वाहन यहां लाकर 1 रुपए लीटर की दर से पेट्रोल ले सकता है।
1000 लोगों को सस्ता पेट्रोल का ऑफर
इस सस्ते दर पर पेट्रोल देने की मंसा लोगों को अच्छा पील कराना है। ठाणे नगर निगम (TMC) की पूर्व पार्षद आशा डोंगरे, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप डोंगरे और अब्दुल सलाम ने विधायक प्रताप सरनाइक के बर्थडे के मौके पर लगभग 1000 लोगों के लिए 1 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल मुहैया कराया है। लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी लगी वे सैकड़ों की तादाद में पेट्रोल पंप पर जमा हो गए । टू व्हीलरवालों को तो जहा से मौका मिला वहीं से उन्होंने गाड़ी को कतार में लगा दिया । वहान चालकों को बस यही चिंता थी कि कहीं ुनका नंबर आते-आते एक हजार की गिनती पूरी ना हो जाए।
विधायक की 11.35 करोड़ रुपए की संपत्ति ईडी ने की जब्त
एमएलए प्रताप सरनाइक (Shivsena MLA Pratap Sarnaik) बीते महीने से सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें कि मार्च महीने में ईडी ने विधायक प्रताप सरनाइक की 11.35 करोड़ रुपए की सीज कर ली थी। ईडी ने ये कार्रवाई विधायक के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट (Money Laundering Act) के तहत की है।
ये भी पढ़ें-
कार के सिंगल डिजिट नंबर प्लेट के लिए दिए 70 करोड़ रुपए, बृजमोहन ने 15.44 लाख में खरीदी थी स्कूटर की नंबर प्लेट
RRR के डायरेक्टर राजामौली ने खरीदी वॉल्वो की लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले घर
Royal Enfield Meteor 350 के नए लुक पर फिदा हो जाएंगे आप, दमदार इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स का
71 हजार की स्कूटर के लिए शख्स ने खरीदा 15.44 लाख का VVIP नंबर, मुख्यमंत्री से है इसका कनेक्शन
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.