कार के सिंगल डिजिट नंबर प्लेट के लिए दिए 70 करोड़ रुपए, बृजमोहन ने 15.44 लाख में खरीदी थी स्कूटर की नंबर प्लेट

The number plate of the car sold for Rs 70 crore : अमीरात ऑक्शन (Emirates Auction ) के जरिए रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (Road and Transport Authority) दुबई ने  तकरीबन 3 अरब 35 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इस नीलामी में AA8 नंबर के लिए सबसे अधिक 35 मिलियन  दिरहम (करीब 70 करोड़ रुपए) की बोली लगाई गई। 

Rupesh Sahu | Published : Apr 24, 2022 9:06 AM IST

ऑटो डेस्क, The number plate of the car sold for Rs 70 crore :  पूरी दुनिया में गाड़ियों के लिए क्रेज देखा जाता है। लोग पसंद की कारों के लिए मुंह मांगी कीमत देने के लिए तैयार हो जाते हैं।  बीते दिनों चंड़ीगढ़ के बृजमोहन ने 71 हजार की एक्टिवा गाड़ी में 15.44 लाखरुपए से खरीदी 001 नंबर प्लेट लगाकर सबको चौंका दिया था। ताजा घटनाक्रम में दुबई (UAE) में AA8 नंबर के लिए एक शेख ने 35 मिलियन दिरहम (करीब 70 करोड़ रुपए ) खर्च किए हैं।  बता दें कि दुबई में एक अनोखा आयोजन किया गया है। इसमें  1 बिलियन मील्स' की सहायता के लिए  एक चैरिटी ऑक्शन का आयोजित किया गया है। इस नीलामी में VUP मोबाइल नंबर और व्हीकल नंबर प्लेटों का ऑक्शन किया गया है।

AA8 नंबर के लिए 70 करोड़ रुपए की बोली
अमीरात ऑक्शन (Emirates Auction ) के जरिए रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (Road and Transport Authority) दुबई ने  तकरीबन 3 अरब 35 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इस नीलामी में AA8 नंबर के लिए सबसे अधिक 35 मिलियन  दिरहम (करीब 70 करोड़ रुपए) की सबसे ऊंची बोली लगाई गई, वहीं बीते साल  AA9 नंबर के लिए 38 मिलियन दिरहम (करीब 79 करोड़ रुपए) की बोली लगाई गई थी।

दुनिया में गरीबों को भोजन पहुंचाने के लिए की गई नीलामी

RTA की तरफ से '1 बिलियन मील्स' के लिए नीलामी आयोजित की गई थी। इसमें 53 मिलियन दिरहम (करीब 3 अरब 35 करोड़ रुपए) जुटाए गए हैं। इस रकम को आधा सैकड़ा से अधिक देशों के गरीब और असहाय जनता को भोजन उपलब्ध कराने में खर्च किया जाएगा।

करोड़ों में नीलाम हुए डबल डिजिट नंबर
इस नीलामी में कई व्हीव्हीआईपी नंबर्स को नीलाम किया गया है। इसमें दो अंकों वाली कार नंबर प्लेट F55 को 4 मिलियन दिरहम (करीब 8.23 करोड़ रुपए) में बेचा गया है। V66 कार नंबर को 4 मिलियन दिरहम (करीब 8 करोड़ रुपए) में बेचा गया। है। Y66 नंबर के लिए  3.8 मिलियन दिरहम (करीब 7.91 करोड़ रुपए) की बोली लगाई गई है। आयोजन में जुटाई गई रकम को जल्द ही प्रभावित देशों तक पहुंचाया जाएगा।   इससे करोड़ों लोगों को दो वक्त का भोजन मिल पाएगा।

यह भी पढ़ें: 
RRR के डायरेक्टर राजामौली ने खरीदी वॉल्वो की लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले घर

महाराष्ट्र में सियासी बवाल: बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने शिवसैनिकों पर लगाया पुलिस के सामने हमला करने का आरोप

तेलंगाना के बाद अब आंध्र प्रदेश में इलेक्ट्रिक बाइक की बैट्री फटी, पति की मौत, पत्नी व दो बच्चे गंभीर

Share this article
click me!