Reno ने BS-6 मानकों वाला SUV डस्टर भारतीय बाजार में किया पेश, जानें शुरूआती कीमत

Published : Mar 17, 2020, 09:08 PM IST
Reno ने BS-6 मानकों वाला SUV डस्टर भारतीय बाजार में किया पेश, जानें शुरूआती कीमत

सार

रेनो इंडिया ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि बीएस-6 मानकों वाला डस्टर 1.5 लीटर इंजन और हाथ से गियर बदलने वाला तीन संस्करणों में उपलब्ध होगा। सबसे महंगे मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये है।

नई दिल्ली. फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो ने बीएस-6 मानकों पर आधारित अपना लोकप्रिय एसयूवी (स्पोट्र्स यूटिलिटी व्हीकल) डस्टर वाहन का नया संस्करण भारत में पेश किया है। 

इसकी शुरूआती कीमत 8.49 लाख रुपये है

रेनो इंडिया ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि बीएस-6 मानकों वाला डस्टर 1.5 लीटर इंजन और हाथ से गियर बदलने वाला तीन संस्करणों में उपलब्ध होगा। सबसे महंगे मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये है।

कंपनी पहले ही भारत चरण (बीएस)-6 उत्सर्जन मानकों वाला क्विड और ट्राइबर पहले ही पेश कर चुकी है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम