रॉयल एनफील्ड की 'रीगल बॉबर 650' बुलेट में क्या है? 47 BHP की पीक पावर इंजन, और भी बहुत कुछ

आरई इंटरसेप्टर 650 के आधार पर, रॉयल एनफील्ड रीगल बॉबर 650 को कंट्रास्ट गोल्डन कलर और डार्क ग्रे शेड में मॉनीकर्स के साथ दमदार लुक दिया गया है। फ्यूल टैंक पर भूरे रंग के नी पैड और ब्राउन रंग की ही सिंगल सीट को बोबर लुक में डिजाइन किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2019 8:16 AM IST / Updated: Nov 27 2019, 02:49 PM IST

नई दिल्ली. अभी हाल में राइडर मेनिया 2019 के इवेंट में बुलेट बाइक रॉयल एनफील्ड का 11 वां मॉडल गोवा में लान्च किया गया। इस इवेंट में कार्यक्रमों के साथ कई कस्टम बाइक का अनावरण किया गया। इवेंट में सबसे बेहतर बाइक में से एक जिसने सबका ध्यान खींचा, वह थी ईमोर कस्टम्स की 'रीगल बॉबर'। इस बाइक के फीचर्स ने लोगों को लुभाया अब हम आपको 'रीगल बॉबर' से जुड़ी खास बातें बताने जा रहे हैं।

आरई इंटरसेप्टर 650 के आधार पर, रॉयल एनफील्ड रीगल बॉबर 650 को कंट्रास्ट गोल्डन कलर और डार्क ग्रे शेड में मॉनीकर्स के साथ दमदार लुक दिया गया है। फ्यूल टैंक पर भूरे रंग के नी पैड और ब्राउन रंग की ही सिंगल सीट को बोबर लुक में डिजाइन किया गया है।

जानिए खास फीचर्स- 

रॉयल एनफील्ड रीगल बॉबर 650 दूसरी रेगुलर बुलेट बाइक के मुकाबले खास हैंडलबार दिया गया है। ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट डायल को भी सिंगल यूनिट के साथ बदल दिया गया है। बाइक में दोनों तरफ बॉडी कलर्ड रॉयल एनफील्ड ब्रांडेड स्टोरेज बॉक्स दिए गए हैं और फीचर्स की बात करें तो टायर हगिंग रियर मडगार्ड, फ्रंट फेंडर और रियर सस्पेंशन पर टर्न इंडिकेटर्स शामिल हैं। साइलेंसर को फ्लेटर क्रोम यूनिट्स के साथ बदल दिया गया है।

आरई इंटरसेप्टर की तरह काम करेगा इंजन

रीगल बॉबर 650 का इंजन आरई इंटरसेप्टर की तरह ही काम करता है। इसमें 648cc एयर / ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के लिए पेयर किया गया है। यह फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 52Nm टार्क के मुकाबले 47bhp की पीक पावर देता है। बॉबर बाइक 100 / 90-18 फ्रंट और 130 / 70-18 रियर टायर पर दौड़ती है। 

Share this article
click me!