
ऑटो न्यूज. इस फेस्टिव सीजन में चेक गणराज्य में ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Skoda Auto पहली बार अपने फ्लैगशिप मॉडल Skoda Kushaq (स्कोडा कुशाक) कॉम्पैक्ट SUV और Skoda Slavia (स्कोडा स्लाविया) मिड-साइज Sedan पर छूट दे रही है। जहां कंपनी स्कोडा कुशाक एसयूवी की खरीद पर 30 हजार रुपए तक के डिस्काउंट के साथ चार साल के लिए कंप्लीमेंट्री सर्विस मेंटेनेंस पैकेज दे रही है। वहीं स्कोडा स्लाविया पर 15 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है जिसमें कॉरपोरेट डिस्काउंट या लॉयल्टी बेनिफिट्स भी शामिल हैं। इसके अलावा स्कोडा के अन्य मॉडल जैसे ऑक्टेविया, सुपर्ब और कोडिएक पर कोई बेनिफिट्स नहीं दिया जा रहा है।
कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है कुशाक
बात करें Kushaq एसयूवी की तो यह इस समय स्कोडा की बेस्ट-सेलिंग कार है। हाल ही में इस कार ने अपनी पहली वर्षगांठ पूरी की है। बात करें इसके फीचर्स की तो स्कोडा कुशाक एसयूवी भारत में 13 वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 11.29 लाख रुपए से शुरू होकर 19.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। कुशाक कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun और MG Astor जैसी कारों को टक्कर देती है। इस एसयूवी को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के दौरान 5-स्टार रेटिंग मिली है।
होंडा सिटी, फॉक्सवैगन वर्टस को टक्कर देती है स्कोडा स्लाविया
वहीं, स्कोडा स्लाविया को कंपनी ने इस मिड-साइज सेडान को इस साल की शुरुआत में दो ट्रिम्स में लॉन्च किया था। यह कार भारतीय बाजार में होंडा सिटी, फॉक्सवैगन वर्टस को टक्कर देती है। इसके फीचर्स की बात करें तो स्कोडा स्लाविया दो इंजन ऑप्शंस के साथ आती है। 1.0-लीटर पेट्रोल स्लाविया की कीमत 10.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। जबकि स्लाविया का टॉप ऑफ द रेंज 1.5-लीटर TSI ऑटोमैटिक वैरिएंट अब 17.79 लाख रुपए की लॉन्च प्राइस के बजाय 18.39 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर आएगा।
ये भी पढ़ें...
ASUS ने लॉन्च किया नया फोल्डेबल लैपटॉप Zenbook 17, अभी बुक करने पर होगी 45,700 रुपए की बचत
Amazon Great Indian Festival: यहां मिल रही है एप्पल मैकबुक से लेकर गूगल पिक्सल पर शानदार छूट
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.