Skoda Slavia हुई लॉन्‍च, जानिए इस कार की कीमत और दामदार फीचर्स

Published : Feb 28, 2022, 05:36 PM IST
Skoda Slavia हुई लॉन्‍च, जानिए इस कार की कीमत और दामदार फीचर्स

सार

स्‍कोडा स्लाविया (New Skoda Slavia) दो ट्रांसमिशन के ऑप्‍शन के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी। स्टाइल वेरिएंट के लिए छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और सनरूफ ऑप्‍शन (Sunroof Option) के साथ 15.39 लाख रुपए (Ex-Showroom Price) के साथ अवेलेबल होगी।

ऑटो डेस्‍क। Skoda Slavia Car का लोगों को काफी दिनों से इंतजार था, जिसे आज लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी के इस बेस एक्टिव वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत (New Skoda Slavia Ex-Showroom Price) 10.69 लाख रुपए रखी है, जबकि स्लाविया में मैनुअल और डीएसजी ट्रांसमिशन ऑप्शन वाला 1.5-लीटर इंजन का ज्यादा पावरफुल वैरिएंट भी है। स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने जानकारी देते कहा कि कस्‍टमर्स को इस शानदार कार की डिलीवरी 28 फरवरी से मिलनी शुरू हो जाएगी। वैसे इस कार को अबतक 5,000 ग्राहकों ने बुक कर लिया है।

क्‍या रखी गई है कीमत
- स्कोडा की इस कार में 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है।
- जिसके तीनों ट्रिम्स - एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में स्टैंडर्ड तौर पर मिलेगी।
- इस कार में कस्‍टमर्स के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन दिए गए हैं।
- टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट स्टाइल की एक्स-शोरूम कीमत 15.39 लाख रुपए रखी गई है।  
- Skoda Slavia सेडान कार को 1.0-लीटर के साथ जबरदस्त पावरफुल 1.5-लीटर इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्‍च किया गया है।
- कंपनी ने इस कार पर 4 मेंटेनेंस पैक उपलब्ध कराए हैं जिसमें इस कार की ओनरशिप लागत 46 पैसा/किमी होने का दावा किया गया है।
- इन पैकेजेस में कार के स्पेयर पार्ट्स, इंजन ऑयल और लेबर कॉस्ट शामिल की गई है जिसकी कीमत 24,999 रुपए रखी गई है।
लुक और डिजाइन में है जबरदस्‍त
- ये कार ज्यादा लंबी, चौड़ी और बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस और व्हीलबेस के साथ आती है।
- लंबाई में ये होंडा सिटी से थोड़ी ही छोटी है।
- यूरोपीय एलिमेंट्स के साथ मौजूदा समय की कंफर्ट फीलिंग दी गई है।

यह भी पढें:- Skoda Slavia 28 फरवरी को हो रही लॉन्च, कीमत जाने बिना इतने हजार लोगों ने कर दिया बुक, देखें पूरी डिटेल

कैसे हैं कार के फीचर्स
- कंपनी ने बिल्कुल नई स्लाविया की फोटो, स्कैच और कुछ फीचर्स की जानकारी लागों को दी है।
- प्रिमियम मिडसाइज सेगमेंट की इस सेडान का इंटीरियर ताज़ा कॉन्सेप्ट वाला है जो सभी नई स्कोडा कारों में नई डिजाइन के साथ देखने को मिल रहा है।
- इस कार में खास गोल एयर वेंट्स, कंट्रास्ट रंगों में अड़ी डेकोरेटिव पट्टियां और ऐसे ही कई नए पुर्जे शामिल हैं।
- इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्लाविया दूसरी कार है जिसे कुशक SUV के बाद पेश किया गया है।

 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट