Tata ला रही सबसे अलग इलेक्ट्रिक Curvv SUV, करोड़ों की लग्जरी कारों में भी नहीं ऐसी डिजाइन और फीचर

Tata Curvv SUV के इलेक्ट्रिक फर्स्ट अप्रोच (electric first approach) के साथ आने की पुष्टि की गई है और बाद में, iCE वेरिएंट भी लॉन्च  किया जाएगा। Tata Motors भारत में पहला ऐसा ब्रांड होगा जो पहले  इलेक्ट्रिक वैरिएंट के साथ SUV लॉन्च करेगा। 

Rupesh Sahu | Published : Apr 10, 2022 5:32 AM IST

 ऑटो डेस्क । टाटा मोटर्स ने अपने नए कॉन्सेप्ट  के रूप में इलेक्ट्रिक वाहन को अन्वील किया है, इसे टाटा कर्व नाम दिया गया है। घरेलू ऑटो कंपनी ने पहले ही भारतीय एसयूवी स्पेस में डिफरेंट रेंज की एसयूवी पेश करके अपनी रेंज के साथ पोल पोजीशन हासिल कर ली है। कंपनी का टारगेट अधिक न्यू प्रोडक्ट के साथ सेगमेंट में अपनी पकड़ को और मजबूत करना है। उस रणनीति के तहत Tata Curvv कॉन्सेप्ट कार पेश की गई है। 

यह भी पढ़ेंः- अगर आपका पैन कार्ड हो जाए इनैक्टिव तो भुगतने पड़ सकते हैं यह 10 परिणाम

EV first approach
Tata Curvv SUV के इलेक्ट्रिक फर्स्ट अप्रोच (electric first approach) के साथ आने की पुष्टि की गई है और बाद में, iCE वेरिएंट भी लॉन्च  किया जाएगा। Tata Motors भारत में पहला ऐसा ब्रांड होगा जो पहले  इलेक्ट्रिक वैरिएंट के साथ SUV लॉन्च करेगा। इसके साथ ही, Tata Curvv भारत में पहली ऐसी कार होगी जो पहले इलेक्ट्रिक वैरिएंट के साथ आएगी, उसके बाद इंटरनल कम्बशन इंजन-पावर्ड वैरिएंट होगी।

Latest Videos

टाटा की पहली coupe SUV
टाटा मोटर्स ने बीते कुछ वर्षों में अपने इंपैक्ट स्टाइलिंग के जरिए अपनी कारों की डिजाइन में काफी सुधार किया है। टाटा कर्व ब्रांड की पहली कूप एसयूवी कॉन्सेप्ट को पेश करती है। इससे पहले, महिंद्रा ने 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में अपनी XUV Aero concept को अन्वील किया था, जो अभी तक सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ेंः- एमजीएल ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितना हुआ इजाफा

शानदार लुक
Tata Curvv कॉन्सेप्ट में एक यूनिक डिज़ाइन दिया गया है, ये पहली नज़र में ही अट्रेक्ट करती है।  एसयूवी कांसेप्ट सामने से टाटा पंच (Tata Punch) सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से इंस्पायरड लगती है, जबकि कार के पिछले हिस्से पर टिगोर सेडान (Tigor sedan) का इम्पेक्ट दिखाई देता है। इसमें स्लीक डेल्टा के आकार का एलईडी लैंप, चौड़ी एलईडी strip, तैयार की गई है। इसमें स्पोर्टी अलॉय व्हील, स्लीक एलईडी टेललाइट्स, और suave sloping coupe roofline जैसे खासियत दीगई हैं। इससे इसका लुक बहुत जर्बरदस्त दिखाई देता है। 

यह भी पढ़ेंः- 2 रुपए से भी कम शेयर ने बनाया 71 लाख रुपए का मालिक, 5 साल में दिया 7000 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न
केबिन में मिलेंगे प्रीमियम फीचर 
Tata Curvv SUV कॉन्सेप्ट का केबिन कॉम्पैक्ट बहुत बड़ा होगा, ऑटोमेकर का दावा है। इसमें डैशबोर्ड पर डुअल फ्लोटिंग आईलैंड डिजिटल डिस्प्ले है जिसमें से एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के रूप में और दूसरा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिए जाएंगे है। कॉन्सेप्ट कार में ट्रेconventional knobs and dials नहीं दिए जाएंगे। इसमें सीट्स और अपहोल्स्ट्रीज़ को स्पोर्टीनेस टच दिया गया है।  

Technology first approach
Tata Motors का दावा है कि Curvv SUV कॉन्सेप्ट को टेक्नोलॉजी-फर्स्ट अप्रोच के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें एक नया स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा।  इसमें स्टीयरिंग व्हील में पारंपरिक बटन (conventional buttons) के बजाय टच पैनल मिलते हैं। डैशबोर्ड और SUV कॉन्सेप्ट के अन्य हिस्से भी डिजिटल विजन पर फोकस करते हैं।
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज