कोरोना संकट : संक्रमण के कारण Tata Motors की ग्लोबल थोक बिक्री में भारी गिरावट

कंपनी ने आखिरी तिमाही में इस साल कुल 2,31,929 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल और Tata Daewoo रेंज की कुल बिक्री इसी समान अवधि में 72,608 यूनिट्स की हुई थी, जिसमें 49 फीसद की गिरावट देखने को मिली है। वहीं ग्लोबल थोक बिक्री में 1,59,321 यूनिट्स के साथ 26 फीसद की गिरावट देखने को मिली है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2020 1:06 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण इस वक्त हर सेक्टर में मंदी है। वहीं अगर ऑटो इंडस्ट्री की बात करें तो इस सेक्टर पर भी मंदी की भारी मार पड़ी है। भारत की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने बताया कि 2020 के वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी को अपनी ग्लोबल थोक बिक्री में 26 फीसद तक की गिरावट का सामना करना पड़ा है। 

ग्लोबल थोक बिक्री में 26% की गिरावट

कंपनी ने आखिरी तिमाही में इस साल कुल 2,31,929 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल और Tata Daewoo रेंज की कुल बिक्री इसी समान अवधि में 72,608 यूनिट्स की हुई थी, जिसमें 49 फीसद की गिरावट देखने को मिली है। वहीं ग्लोबल थोक बिक्री में 1,59,321 यूनिट्स के साथ 26 फीसद की गिरावट देखने को मिली है।

संकट के बीच सियाम की सरकार से मांग- जीएसटी दर में की जाए कटौती

मंदी को देखते हुए भारत की ऑटोमोबाइल संगठन सियाम ने कोरोना वायरस संकट के बीच ऑटो सेक्टर की स्थिति सुधारने के लिए सरकार से वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर में अस्थायी रूप से कटौती की मांग की है। साथ ही सियाम ने जल्द से जल्द लोगों को प्रोत्साहन देकर पुराने वाहनों को कबाड़ में देने की नीति को अमल में लाने के लिए भी कहा। 

अस्थायी तौर पर कम करें जीएसटी दर- सियाम

सियाम ने कहा- जीएसटी दर को अस्थायी तौर पर कम करना चाहिए। उसे सभी श्रेणियों के वाहन, वाहन कलपुर्जों इत्यादि के लिए इसे 10 प्रतिशत कर देना चाहिए। बतादें कि मौजूदा वक्त में अलग-अलग श्रेणी के वाहनों पर जीएसटी की अलग-अलग दरें लगती हैं। 
 

Share this article
click me!