टाटा मोटर्स अपने यात्री वाहन कारोबार को बनायेगा अलग यूनिट

Published : Mar 27, 2020, 09:30 PM IST
टाटा मोटर्स अपने यात्री वाहन कारोबार को बनायेगा अलग यूनिट

सार

टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी के यात्री वाहन व्यवसाय को एक अलग कंपनी के तौर पर बनाने को मंजूरी दी है इसमें इलेक्ट्रिक वाहन इकाई भी शामिल होगी

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी के यात्री वाहन व्यवसाय को एक अलग कंपनी के तौर पर बनाने को मंजूरी दी है। इसमें इलेक्ट्रिक वाहन इकाई भी शामिल होगी।

टाटा मोटर्स लिमिटेड (टीएमएल) ने एक वक्तव्य में कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने इलेक्ट्रिक वाहन सहित कंपनी के यात्री वाहन (पीवी) कारोबार को एक अलग इकाई बनाने का सैद्धांतिक निर्णय किया है। ऐसा करते समय यात्री वाहन से जुड़ी संपत्तियों, बौद्धिक संपदा और इस व्यवसाय से सीधे तौर पर जुड़े कर्मचारियों को मोटे तौर पर तय दाम पर अलग इकाई के हवाले किया जायेगा।

कंपनी निदेशक मंडल को पेश किया जायेगा

हालांकि, कुछ सेवायें और केन्द्रीय गतिविधियां जो कि विभिन्न इकाईयों में काम करती हैं उन्हें टाटा मोटर्स में ही रखा जायेगा ताकि पूरे समूह को प्रभावी लागत पर ये सेवायें उपलब्ध होतीं रहें। कंपनी ने कहा है कि इस योजना को व्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया जायेगा और इसके लिये अगले कुछ सप्ताह के दौरान कंपनी निदेशक मंडल के समक्ष योजना को पेश किया जायेगा।

वक्तव्य में कंपनी ने कहा है, ‘‘हमारा मानना है कि अगले एक साल में हस्तांतरण की यह प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम