Tata Punch Facelift Launch: टाटा मोटर्स कंपनी ने अपनी सबसे पॉपुलर माइक्रो एसयूवी टाटा पंच फेसलिफ्ट वर्जन में मार्केट में उतारा है। इसकी कीमत मिडिल क्लास फैमिली के लिए तय की गई है। नए फीचर्स, कलर ऑप्शंस और वेरिएंट्स फैन बनाने वाली है।
टाटा मोटर्स कंपनी ने अपनी फेमस माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को फेसलिफ्ट वर्जन में लॉन्च कर दिया है। यह कार कंपनी ने खासकर मिडिल क्लास वालों को ध्यान में रखकर मार्केट में लाई है। इसमें फेसलिफ्ट अपडेट के साथ नया डिजाइन, ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर, एडवांस टेक्नोलॉजी और पहले बार टर्बो पेट्रोल इंजन जैसे बड़े अपडेट मिले हैं।
25
शानदार फीचर्स से लैस
नई टाटा पंच फेसलिफ्ट शानदार फीचर्स से लैस है, जिसमें आधुनिक चीजों का खास ध्यान रखा गया है। इसमें 45 से ज्यादा कनेक्ट फीचर्स मिलते हैं। इस गाड़ी में रिमोट कमांड, ड्राइविंग स्कोर, फ्यूल असिस्टेंट और ट्रिप्स जैसे फीचर्स लगाए गए हैं। ये फीचर्स ड्राइविंग एक्सपीरियंस को पहले से और ज्यादा शानदार बना देते हैं।
35
तीन इंजन मिलेंगे
नई टाटा पंच फेसलिफ्ट में 3 इंजन विकल्प मिलने वाले हैं। इसमें आपको नेचुरल एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 73.4 bhp पावर और 103 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। यह 5 स्पीड AMT और 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आया है। इसके सीएनजी पावरट्रेन 87.8 bhp और 115 nm टॉर्क का पावर देगा। यह मैन्युअल और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है।
45
मिडिल क्लास वालों जितनी कीमत
टाटा मोटर्स द्वारा लाई गई इस फेसलिफ्ट गाड़ी की कीमत मिडिल क्लास फैमिली बालों के लिए सबसे जबरदस्त है। इसकी शुरुआत 5.59 लाख (Petrol MT) से होती है और 8.99 लाख (Accomplished+) तक जाती है। सीएनजी वेरिएंट लेने के लिए थोड़े एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ेंगे। मतलब 30 हजार सैलरी कमाने वाले भी खरीद सकते हैं।
55
30 हजार महीने वाले कैसे खरीदेंगे?
यदि आप टाटा पंच फेसलिफ्ट का बेस वेरिएंट लेते हैं, तो उसके लिए 30 हजार सैलरी भी काफी हो सकती है। इसके लिए आपको कम से कम पैसे जमा करके 1 से 1.5 लाख तक डाउन पेमेंट देना होगा। जितना ज्यादा डाउन पेमेंट देंगे, EMI उतना कम बनेगा। यदि आप 1.5 लाख देते हैं, तो 5 साल के लिए ईएमआई 10 से 12 हजार रुपए के बीच हो सकती है। यह आपके सिविल स्कोर और शहर के ऊपर डिपेंड करता है।
नई कार, बाइक, EV लॉन्च, कीमत, माइलेज और फीचर्स की जानकारी अब सरल भाषा में पाएं। ऑटो इंडस्ट्री ट्रेंड्स, टेस्ट ड्राइव रिव्यू और खरीद गाइड्स के लिए Auto News in Hindi सेक्शन पर जाएं। ऑटोमोबाइल दुनिया की हर बड़ी अपडेट — पहले और भरोसे के साथ।