Tata Tiago NRG: 4 अगस्त को कर सकती है लांच, जानें क्या होगी कीमत

Published : Jul 28, 2021, 03:13 PM IST
Tata Tiago NRG: 4 अगस्त को कर सकती है लांच, जानें क्या होगी कीमत

सार

टाटा टियागो NRG के पुराने वर्जन में किनारों पर काले प्लास्टिक की क्लैडिंग और व्हील आर्च, रूफ रेल जैसे स्पोर्टी पार्ट्स थे। टाटा टियागो एनआरजी फेसलिफ्ट के अंदर ऑल-ब्लैक केबिन मिलेगा।

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स 4 अगस्त को टियागो NRG लॉन्च कर सकती है। कंपनी के अनुसार यह अपनी लोकप्रिय हैचबैक का ‘टफ और स्पोर्टी अवतार’ होगा। स्पोर्टी डिजाइन वाली Tata Tiago NRG 5-सीटर हैचबैक को पहली बार 2018 में भारत में लॉन्च किया गया था लेकिन पिछले साल Tiago फेसलिफ्ट लॉन्च होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इसे 5.5 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम में लॉन्च कर सकती है।

टाटा टियागो NRG के पुराने वर्जन में किनारों पर काले प्लास्टिक की क्लैडिंग और व्हील आर्च, रूफ रेल जैसे स्पोर्टी पार्ट्स थे। यह स्टैंडर्ड टियागो मॉडल की तुलना में नया व्हीकल अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस का दावा करता है।

इसे भी पढ़ें- इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक कार लांच करने की तैयारी कर रही है ये कंपनी, कीमत होगी 10 लाख रुपए

टाटा टियागो एनआरजी फेसलिफ्ट के अंदर ऑल-ब्लैक केबिन मिलेगा। इसमें कंट्रास्ट एक्सेंट के साथ एसी एयर वेंट बेजल्स, गियरशिफ्ट नॉब और सेंटर कंसोल मिलेंगे। इसमें नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हरमन साउंड सिस्टम के साथ और भी कई हाइटेक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

क्या-क्या हैं सेफ्टी फीचर्स 
टाटा टियागो NRG 24 से 27 किमी प्रति लीटर के बीच दावा की गई फ्यूल कैपेसिटी की पेशकश करता था। नई टियागो NRG में समान डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड के रूप में मिलने की संभावना है। 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम