KTM की इस खास साइकिल का वजन मात्र 15 किलो, जिम में नहीं अब खुली हवा में करें Cycling

कंपनी का दावा है कि शिकागो डिस्क 271 एक नई एमटीबी बाइक ( new MTB bike) है।  जो एक मजबूत टीएल कम्पेटिबल रिम्स ( TL Compatible Rims) से लैस है, केटीएम लाइन रिज़र 680 मिमी हैंडलबार को मुख्य रूप से माउंटेन बाइकिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है।

ऑटो डेस्क, KTM Chicago Disc 271 bike launch in India :  मंगलवार को 26  अप्रैल को Nine one Cycles ने भारत में KTM शिकागो डिस्क 271 साइकिल लॉन्च करने  का ऐलान किया है। नई केटीएम साइकिल की कीमत 63,000 रुपये रखी गई है। बता दें कि भारत में केटीएम साइकिलों के साथ Ninety One Cycles की एक विशेष साझेदारी है। 

टीएल कम्पेटिबल रिम्स से लैस है साइकिल
कंपनी का दावा है कि शिकागो डिस्क 271 एक नई एमटीबी बाइक ( new MTB bike) है।  जो एक मजबूत टीएल कम्पेटिबल रिम्स ( TL Compatible Rims) से लैस है, केटीएम लाइन रिज़र 680 मिमी हैंडलबार को मुख्य रूप से माउंटेन बाइकिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा, मॉडल के दूसरी खूबियों की बात करें तो इसमें के SCHWABLE 27.5" सभी टेरेन टायर शामिल किए गए हैं।

Latest Videos

तीन फ्रेम साइज में होगी उपलब्ध
अलग-अलग डिमांड के कस्टमर के लिए ये बाइक तीन फ्रेम साइज में उपलब्ध कराई गई है। महज 15 किलो वजन की यह साइकिल अपनी सेगमेंट की सबसे हल्की मॉडल के रूप में सामने आती है। इसे कैरीकरना बेहद आसान है। वजन कम होनी की वजह से इसे बहुत ही आरामदायक तरीके से चलाया जा सकता है।  

फिटनेस के लिए करें साइकलिंग 
कंपनी के मुताबिक, इसे दैनिक जरुरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसे फिटनेस के लिए साइकलिंग करने वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे कोई भी आयु वर्ग के लोग चला सकते हैं। इसे हर उम्र के सवारों के लिए डिजाइन किया गया है। मौजूदा समय में विभिन्न वर्गों द्वारा अपनाई जा रही साइकिलिंग को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया गया है। 

कंपनी के मुताबिक “भारत में साइकिल चलाना विभिन्न आयु समूहों के लिए कॉमन है। ये अब अमीरी-गरीबी को भी नरजअंदाज करती है। हर वर्ग के लोग विभिन्न कारो लिोऔर आर्थिक पृष्ठभूमि के लोगों के साथ अपने दैनिक आवागमन और फिटनेस शासन के हिस्से के रूप कारणों से साइकिल को अपना रहे हैं। इस वजह से इसका जबरदस्त गति से विकास हो रहा है। 

नाइनटी वन के सह-संस्थापक और सीईओ सचिन चोपड़ा ( Sachin Chopra, Co-Founder and CEO, Ninety One) ने कहा, "हम केटीएम की नवीनतम प्रीमियम बाइक, शिकागो डिस्क 271 ( Chicago Disc 271) को बेहतर अनुभव की तलाश कर रहे यूजर्स के लिए लेकर आए हैं। हमारे उपभोक्ताओं के लिए ये बेमिसाल इंजीनियर प्रोडक्ट है।  हमें विश्वास है कि शिकागो डिस्क 271 यूजर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास आराम, सुरक्षा और सुविधा (best-in-class comfort, safety and convenience) के साथ भारत में एक बेंचमार्क स्थापित करेगा।"

है। 
ये भी पढ़ें-

कार के सिंगल डिजिट नंबर प्लेट के लिए दिए 70 करोड़ रुपए, बृजमोहन ने 15.44 लाख में खरीदी थी स्कूटर की नंबर प्लेट
RRR के डायरेक्टर राजामौली ने खरीदी वॉल्वो की लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले घर
Royal Enfield Meteor 350 के नए लुक पर फिदा हो जाएंगे आप, दमदार इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स का
71 हजार की स्कूटर के लिए शख्स ने खरीदा 15.44 लाख का VVIP नंबर, मुख्यमंत्री से है इसका कनेक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य