Auto Expo 2020 में पेश होंगी ये 5 शानदार इलेक्ट्रिक कारें! जानें क्या होगा इनमें खास

सार

Auto Expo 2020 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं दुनिया भर ही निगाहें इस 15वें ऑटो एक्सपो पर आ टिकी हैं। इस मोटर शो में एक से बढ़कर एक कार और बाइक्स के पेश होने की उम्मीद है
 

नई दिल्ली: Auto Expo 2020 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं दुनिया भर ही निगाहें इस 15वें ऑटो एक्सपो पर आ टिकी हैं। इस मोटर शो में एक से बढ़कर एक कार और बाइक्स के पेश होने की उम्मीद है। लेकिन इस बार के इस बार के शो में सबसे ज्यादा निगाहें इलेक्ट्रिक कारों पर टिकी होगी। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki से लेकर SUV निर्माता कंपनी Mahindra और Tata जैसी कंपनियां इस शो में इलेक्ट्रिक वाहनों के कई मॉडल पेश करने जा रहें। तो आइये जानते हैं इन कारों के बारे में –

Maruti Futuro-E: मारुति सुजुकी इस बार अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Futuro-E के कॉन्सेप्ट वर्जन को पेश करेगी। ये एक कूपे स्टाइल इलेक्ट्रिक SUV होगी, हाल ही में कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया था। देखने में ये एसयूवी काफी शानदार लग रही है। हालांकि, अभी इस एसयूवी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। 

Latest Videos

Mahindra XUV 500: इस दौड़ में महिंद्रा भी पीछे नहीं है, कंपनी इस बार के ऑटो एक्सपो में एक साथ 4 इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने जा रही है। जिसमें सबकी निगाहें आने वाली XUV 500 इलेक्ट्रिक पर जमी होंगी। बीते साल कंपनी ने जब XUV 300 को लॉन्च के दौरान कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में  SUV गाड़ियों को पेश करने की घोषणा की थी।

Renault Zoe: फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Renault भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Zoe को पेश करने जा रही है। ये छोटी कार ग्लोबल मार्केट में पहले से ही मौजूद है। ऐसी खबर है कि कंपनी ने इस कार में 41kWh की क्षमता का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। जो करीब 300 से 350 किलोमीटर तक ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इसके अलावा कंपनी अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Kwid के भी इलेक्ट्रिक संस्करण को पेश करेगी।

Tata Altroz:  Tata Motors इस बार अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करेगी। Altroz EV में कंपनी ने 30kWh की क्षमता का Lithium-Ion बैटरी पैक प्रयोग किया है। इसके पॉवर ट्रेन को लेकर कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन खबरों के मुताबिक यह कार सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक की रेंज देगी।

Ora R1: Auto Expo 2020 चाइनीज कंपनियों का भी बोलबाला रहेगा। इस बार तकरीबन 20 प्रतिशत से ज्यादा जगह चीनी कंपनियों द्वारा बुक की गई हैं। चीन की ही प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Great Wall motors अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Ora R1 को पेश करेगी। कंपनी ने इस कार में 35KW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर प्रयोग किया है। एक बार चार्ज होने के बाद ये कार 351 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। बताया जा रहा है कि, ये दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, इसकी शुरुआती कीमत  6.5 लाख रुपये होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...' Waqf Act पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi , BJP पर साधा निशाना
'ममता बनर्जी उक्सा रहीं…' West Bengal CM Mamata Banerjee पर BJP नेता Shazia Ilmi का निशाना