50 हजार रुपए से कम में मिल रही हैं ये BS6 बाइक्स, इन कंपनियों ने बाजार में उतारे हैं अपने मॉडल

कोरोना वायरस के इस संकट भरे समय में सुरक्षा के लिहाज से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह निजी वाहनों से ही चलना ज्यादा बढ़िया समझ रहे हैं। इसे देखते हुए टू-व्हीलर कंपनियों ने भी कम कीमत की बाइक्स बाजार में उतारी हैं, ताकि कम बजट वाले लोग भी बाइक खरीद सकें। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2020 9:44 AM IST

ऑटो डेस्क। कोरोना वायरस के इस संकट भरे समय में सुरक्षा के लिहाज से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह निजी वाहनों से ही चलना ज्यादा बढ़िया समझ रहे हैं। इसे देखते हुए टू-व्हीलर कंपनियों ने भी कम कीमत की बाइक्स बाजार में उतारी हैं, ताकि कम बजट वाले लोग भी बाइक खरीद सकें। अब ज्यादातर टू-व्हीलर कंपनियों ने अपनी बाइक्स के सभी मॉडल् को BS6 कम्प्लायंट बना दिया है। इससे इनकी कीमतें बढ़ी हैं, लेकिन अभी भी कुछ मॉडल्स ऐसे हैं, जो आम आदमी के बजट में आ सकते हैं। मार्केट में 50 हजार रुपए से कम की कीमत की कई बाइक एवेलेबल है। इनमें हीरो मोटोकॉर्प और बजाज के 4 मॉडल मौजूद हैं। 

हीरो एचएफ डीलक्स BSVI
इस बााइक की एक्स शोरूम कीमत 46,800 रुपए से लेकर 58 हजार रुपए तक है। इसमें 97.2cc एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह 7.94hp पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 

Latest Videos

बजाज CT 100
यह बाइक दो वेरियंट में एवेलेबल है। एक ES ALLOY और  दूसरा KS ALLOY।  केएस अलॉय वेरियंट की कीमत 42,790 रुपए है, वहीं ईएस अलॉय वेरियंट की कीमत 50,470 रुपए है। इन बाइक्स में 102cc,4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह 8.6hp पावर और 9.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स है।

बजाज प्लाटिना
बजाज PLATINA 100 बाइक केएस अलॉय और ईएस अलॉय, दो वेरियंट में आती है। केएस अलॉय वेरियंट की कीमत 49261 रुपए है, वहीं ईएस अलॉय वेरियंट की कीमत 55546 रुपए है। प्लाटिना 100 में 102cc, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह 7.9hp पावर और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स है। इस बाइक की अधिकतम स्पीड 90 kmph है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri